अयोध्या का राम मंदिर: अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण के लिए निधि समर्पण में राजस्थान अव्वल नंबर रहा है. प्रदेश में चले 42 दिन के अभियान में राजस्थान से 515 करोड़ रुपए का राम मंदिर के लिए समर्पण किया गया है. राममंदिर अभियान से जुड़े जयपुर शहर के कार्यकर्ताओं और श्री राम जन्मभमि मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने जानकारी साझा की है
गिनती अभी पूरी नहीं हुई है:
अयोध्या में भव्य राम मन्दिर के लिए प्रस्तावित के लिए मकर संक्रांति 15 जनवरी 2021 से दुनिया में अब तक का सबसे बड़ा जनसंपर्क अभियान शुरू किया था. 15 जनवरी से 31 तक इस अभियान का प्रथम चरण चला गया था, इस अभियान में ऐसे लोग शामिल हुए जो आयोधा राम मंदिर के लिए बड़ी राशि का समर्पण कर सके. इस अभियान का दूसरा चरण 31 जनवरी से 21 फरवरी तक चलाया गया जिसका लक्ष्य हर उस रामभक्त परिवार से व्यक्तिगत संपर्क करने का रखा गया.
अभियान के समापन पर कार्यकर्ताओं ने 7 मार्च को राजधानी जयपुर के सांगानेर एयरपोर्ट के पास के क्षेत्र जगतपुरा में इस अभियान से जुड़े कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. मंदिर निर्माण के लिए इस अभियान को विश्व भर में चलाया गया जिसमे 1,75000 टोलियों के ज़रिए लगभग 9 लाख कार्यकर्ताओं ने हर घर जाकर संपर्क किया. 38125 कार्यकर्ताओं के ज़रिए इकट्ठा किया गया समर्पण बैकों में जमा करवा दी गया.
मंदिर के निर्माण के लिए 2500 करोड़ राशि हुई जमा: अयोध्या का राम मंदिर
श्री राम मंदिर जन्मभूमि के न्यास और केंद्रीय उपाध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद के महामंत्री चंपत राय ने पत्रकारों से कहा कि भव्य मंदिर के लिए चलाई गई निधि समर्पण धरती अभियान में सबसे बड़ा जनसंर्पक अभियान बना. इस अभियान में राजस्थान के 36 हजार गांव और शहरों से राममंदिर के लिए 515 करोड़ रूपये से ज्यादा की निधि का समर्पण हुआ है जानकारी के मुताबिक 10 करोड़ घरों से संपर्क हुआ है
चंपत राय ने जानकरी दी की 4 मार्च तक के आंकड़ों के मुताबिक राम मंदिर निर्माण के लिए 2500 करोड़ रुपये की धन राशि इकट्ठा हो चुकी है. लेकिन अभी अंतिम आंकड़ा आना शेष है. अभियान समाप्त होने के बाद भी देश के हर कोने से रामभक्त समपर्ण कर रहे है
भव्य मंदिर किसी अजूबे से कम नहीं होगा: राम मंदिर कब बनेगा
जानकारी के मुताबिक मंदिर के परकोटे के लिए जोधपुर जिले के और चबूतरे मिर्जापुर के पत्थर से बनाने पर विचार किया जा रहा है और वही भरतपुर के बंशी के पहाड़पुर का पत्थर लगेगा. और राम मंदिर की 400 फिट लम्बाई और 250 चौड़ाई के साथ गहराई 40 फिट तक का मलबा बाहर निकला जा रहा है उसके बाद भराई का काम शुरू कर दिया जाएगा. मंदिर की लम्बाई 361 फिट तथा 235 फिट चौड़ा होगा. मंदिर को तीन मंजिला बनाया जा रहा है जिसमें करीब 160 खंभे लगाए जाएगें और मंदिर के चारों तरफ 6 एकड़ भूमि पर परकोटा बनेगा.
यह भी पढ़े:- 11 हजार लीटर घी, दूध से भरी गई देवनारायण मंदिर की नीवं