प्रदेश(rajasthan voting news) की 3 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में फर्जी वोटिंग रोकने के लिए निर्वाचन विभाग ने सख्त कदम उठाया है. भारत सरकार के निर्वाचन आयोग के निर्देश के बाद फर्जी वोटिंग करने और चुनाव प्रक्रिया के ब्योरे तत्काल जनता के सामने लाने के लिए निर्वाचन आयोग ने बूथ मोबाइल एप का पहली बार उपयोग करेंगी. जिसे लेकर निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने पूरी तैयारी कर ली है.
विधानसभा सीटों पर होनेवाले उपचुनाव में फर्जी वोटिंग न हो और परिमाण जारी करने में देरी न हो इसके लिए निर्वाचन आयोग ने नवाचार के रूप में बूथ एप के उपयोग की पूरी तैयारी कर ली है.
किस तरह काम करेगा एप:-
- एप को निर्वाचन आयोग के सर्वर से जुड़ा गया है और इनक्रिप्टेड तकनीकी से आंकड़े देने में सक्षम है.
- यह एप आयु और लिंग आधारित मतदान की पहचान करता है, और मतदान की चुनावी संबंधी और गति की जानकारी देता है.
- इस बार के चुनाव में मतदाता की पर्ची पर क्यूआर कोड और फोटो नहीं होगी. इनकी जगह मतदाता के सीरियल नंबर होंगे. और उसी सीरियल नंबर को उस एप में डाला जाएगा. जैसे ही मतदाता सीरियल नंबर एप में अपलोड करेंगे. वैसे ही मतदाता का पूरा डाटा निवार्चन आयोग के सर्वर पर चला जाएगा.
- इस एप से चुनावी प्रक्रिया को और गति मिलगी. और सही जानकारी दर्ज होगी. बूथ एप मतदान के द्वारा दुबारा वोटिंग करने मतदाता की पहचान करने में सक्षम और चुनावी अधिकारियो को इस बारे में सूचना देने में सहायक है.
- एप को पहली बार प्रायोगिक तौर पर वर्ष 2019 के चुनाव के दौरान के पांच राज्य महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, पंजाब, बिहार और झारखंड में इस्तेमाल किया गया था.
मतदाता पर्ची में ना क्यूआर कोड और ना फोटो:- rajasthan voting news
जानकारी के मुताबिक निर्वाचन विभाग ने फर्जी वोटिंग को रोकने के लिए इस बार होने उपचुनाव ने मतदाता पर्ची में ना क्यूआर कोड और न फोटो होगी. अक्सर मतदाता अपने दस्तावेज लेकर जाना बुल जाता है. और मतदाता की पर्ची देखकर मतदान देने चला जाता है. जिसकी वजह से मतदान केंद्र पर बैठे कर्मचारियों को काफी परेशानी होती है. इसको मध्य नजर रखते हुए आयोग ने इस बार मतदाता की पर्ची से क्यूआर कोड और फोटो को हटाने का फैसला किया है. निर्वाचन विभाग ने इस बार सहाड़ा, सुजानगढ़ और राजसमंद में पोलिंग बूथों की संख्या 1145 तक बड़ा दी है.
जानकारी के मुताबिक सुजानगढ़ में पहले 261 पोलिंग बूथ थे जिन्हें अब 418 कर दिया गया है ऐसे ही सहाड़ा में पहले 280 और अब 107 और जोड़े गए है और वैसे ही राजसमंद में पहले 340, अब 96 और जोड़े गए है.
यह भी पढ़े :- Ayodhya Ram Mandir के लिए निधि समर्पण में राजस्थान अव्वल, 515 करोड़ जुटाए