प्रदेश के मेवाड़ जिले के सुप्रसिद्ध कृष्ण धाम में भगवान श्री सांवलिया सेठ (Sri Sanwaliyaji Prakatya Sthal Mandir) के दानपात्र(Donation Box) से 06,01,56,464 रुपये निकले. मंगलवार को श्री सांवलिया सेठ के दो दिवसीय मासिक मेले(Fair news) के पहले दिन कृष्ण पक्ष चतुर्दशी के शुभ पर्व पर भगवान श्री सांवलिया सेठ का दानपात्र खोला गया था. भगवान श्री सांवलिया के(sanwaliya seth temple) दानपात्र से मंगलवार को 04 करोड़ 93 लाख 14 हजार रुपये की गणना ही हो पाई थी. मंगलवार के दिन बची शेष धन की गणना बुधवार अमावस्य को की गई.

बुधवार को की गई गणना में श्री सांवलिया सेठ के दानपात्र से 01,08,42,464 रुपये की धन राशि प्राप्त हुई. दो दिवसीय की गणना में श्री सांवलिया सेठ(Mewad sanwaliya ji setha) के दानपात्र से कुल 06 करोड़ 01 लाख 56 हजार 464 रुपये की धन राशि प्राप्त हुई.

सांवलिया सेठ जी को सजाया गया:- sanwaliya seth temple

बुधवार को प्रात ओसरा पुजारी ने भगवान श्री सांवलिया सेठ(sanwaliya seth temple) की मूर्ति को गंगाजल से स्नान करवाकर भव्य श्रृंगार धारण करवाई. सांवलिया जी के इस विशेष श्रृंगार में ठाकुर जी के सर पर स्वर्ण मुकुट, भाल पर केसर युक्त चंदन का तिलक, मुकुट पर मोर पंख, स्वर्ण जडीत पोशाक धारण करवाते हुए गुलाब के फूलों की माला पहनाकर भगवान सांवलिया सेठ को यह स्पेशल श्रृंगार घारण करवाया. बुधवार को अमावस्या के पर्व पर परम्परा के अनुसार भगवान सांवलिया सेठ की आरती के बाद दानपात्र(Donation Box) की बाकी बची राशि की गणना की गई.


लेकिन श्रदालुओं ने बाबा के दरबार में मनीऑर्डर के रूप में 68,82,191 रूपये की धन राशि भेंट स्वरूप आई. इसके साथ ही बाबा के कार्यालय और भेटकक्ष में 11 किलो 159 ग्राम चांदी और 34 ग्राम 600 मिलीग्राम सोना भी भेंट स्वरूप प्राप्त हुई. सांवलिया सेठ के दानपात्र से 5 किलो 200 ग्राम चांदी और 310 ग्राम सोना प्राप्त हुआ.

यह भी पढ़े :- क्या ननद-भाभी के झगड़े ने बनाया था जीण माता का मंदिर ? इस बार होंगे खास नवरात्री 2021

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *