UP Board 10th 12th Result 2022 Date
यूपी बोर्ड द्वारा 10वीं और 12वीं के नतीजे बोर्ड द्वारा June महीने के प्रथम सप्ताहा में जारी किए जा सकते हैं. इस साल UP Board की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में 50 लाख से ज्यादा Student शामिल हुए थे, जिन्हें Exam के Result का बेसब्री से इंतजार है. Copies के मूल्यांकन का काम पूरा हो चुका है. जल्द ही नतीजे भी बता दिए जाएंगे.
छात्र-छात्राएं बोर्ड की Official Website upresults.nic.in और upmsp.edu.in पर नतीजे देख सकेंगे.छात्र-छात्राओं को रिजल्ट देखने के लिए रोल नंबर डालकर Log-in करना होता हैं.
कोरोना वायरस को मद्दे नजर रखते हुए इस साल यूपी बोर्ड की परीक्षाओं का आयोजन कोविड प्रोटोकॉल के तहत किया गया था. ये परीक्षाएं Mar और Apr माह में ऑफलाइन मोड में आयोजित की गई थीं. इस ही के साथ परीक्षा केंद्रों में voice recorders युक्त CCTV कैमरे लगाए गए थे और परीक्षा केंद्रों को district level पर बनाए गए control rooms से जोड़ा गया था.
इसी के साथ district level control room को State Level पर बनाए गए control room से भी जोड़ा गया. इसके अलावा परीक्षा में नकल न हो इसके Zonal Sector और Static Magistrates तैनात किए गए और Flying Squad का भी गठन किया गया था।
इस प्रकार जांच कर सकेंगे Result
- सबसे पहले छात्र-छात्राएं अपने परिणाम चैक करने के लिए आधिकारिक Website upresults.nic.in पर जाऐ.
- इसके बाद वेबसइट में जाकर दिए गए लिंक को दबाइये.
- फिर अपने रोल नंबर को Click करें.
- यह सब चरण करने के बाद आपके रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
- इसके बाद अब अपने परिणाम को चेक कर लें और डाउनलोड करें.
- उम्मीदवार आगे की जरूरतों के लिए Print Out भी निकाल सकते हैं.
यह भी पढ़े:-CGBSE Class 10th, 12th Result 2022 छत्तीसगढ़ बोर्ड परिणाम जल्द ही जारी करेगा | CGBSE Class Result 2022
यह भी पढ़े:-stitching job work from home