CGBSE Class Result 2022: छत्तीसगढ़ बोर्ड आज 10वीं और 12वीं की परीक्षा के result घोषित करेगा. जिन student ने इस exam में भाग लिया था, वे exam के result का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
छात्र board की official वेबसाइट cgbse.nic.in और cg.nic.in पर जाकर result चेक कर सकेंगे.
इस साल छत्तीसगढ़ बोर्ड की 10वीं और 12वीं की exam में करीब 8 लाख students शामिल हुए थे. साथ ही, exam 2 march से 30 march तक लिखित मोड में आयोजित की गई थी।
बोर्ड परीक्षा में pass होने के लिए, छात्रों को सभी विषयों में कम से कम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे। इस साल बोर्ड परीक्षा में बैठने के लिए students को 6 असाइनमेंट भी जमा करने थे।
CGBSE Class Result 2022: इस प्रकार छात्र चेक कर पाएंगे रिजल्ट
stap1- सबसे पहले छात्र-छात्राएं बोर्ड की आधिकारिक website cgbse.nic.in पर जाएं.
stap2 – इसके बाद home page पर छात्र वर्ग के अनुसार संबंधित link पर क्लिक करें.
stap3 – अब roll no.और कैप्चा कोड दर्ज करें और फिर sumit button पर क्लिक कर दें.
stap4 – sumit करने के बाद cgbse board class 10th और 12th का रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
stap5 – अब विद्यार्थी result को download कर लें.
stap6 – अंत में छात्र इसका print out निकलवा लें.
यह भी जरूर पढ़ें > गर्मियों मे रखे अपनी स्कीन का खास ख्याल