Aamir Khan:- बॉलीवुड के महशूर एक्टर आमिर खान जो बहुत सावधानी रखने के बावजूद भी कोरोना महामारी की चपेट में आ गए है. फिलहाल अभी आमिर खान (Aamir Khan) घर के पृथक स्थान पर रह रहे है. एक्टर के प्रवक्ता ने आज जानकारी दी है. कि आमिर खान पहले से अच्छे है और जो लोगों उनके संपर्क में आए है, वह लोगों जल्द से जल्द कोरोना टेस्ट करवा ले.
आइसोलेट हुए खान Aamir Khan
प्रवक्ता ने एक रिपोर्ट में बताया कि आमिर खान के कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है. वह पॉजिटिव होने के बाद से ही घर में आइसोलेशन हैं, खान कोरोना के सभी प्रोटोकॉल का पालन कर रहे है जल्द ही आमिर कोरोना को हारने में कामियाब हो जाएगे।
आमिर खान की कुछ समय में ही लालसिंह चड्ढा रिलीज होने वाली

एक रिपोर्ट में बताया गया कि जो लोगों भी आमिर खान के संपर्क में आए है वह लोगों एहतियात तौर पर अपनी कोरोना जांच जरूर करवा ले. आमिर खान के फैंस ने जल्द ठीक होने के लिए शुभकामनाएँ दी है. आमिर खान (upcoming movies of amir khan) की दिसंबर महीने में फिल्म लालसिंह चड्डा रिलीज होने जा रही है फैंस काफी समय से इस फिल्म का इंतजार कर रहे है.
जानकारी के लिए बता दे. महाराष्ट्र में मंगलवार के दिन कोरोना संक्रमण के 3,512 नए मामले सामने आए है, जिसके चलते प्रदेश में मामले बढ़कर 3,69,426 हो चुके है.
यह भी पढ़े :- “बेशरम एक्ट्रेस” के नाम से क्यों महशूर है बॉलीवूड की यह एक्ट्रेस ?