Saif ali khan ने आदिपुरुष फिल्म की शूटिंग की पूरी, 11 अगस्त 2022 को रिजीज

adipurush film saif ali khan

अभिनेता सैफ अली खान(saifali khan) ने शनिवार को आगामी मूवी ‘आदिपुरुष’ की शूटिंग पूरी कर ली. कई भाषाओं में बन रही इस फिल्म में साउथ के अभिनेता प्रभास भी हैं और इस फिल्म को ‘बुराई पर अच्छाई की जीत के उत्सव’ के तौर पर बनाया जा रहा थी. जिसकी शूटिंग(adipurush film) शनिवार को पूरी हो गई है

आदिपुरुष फिल्म(adipurush film) में विजुअल इफेक्ट्स का बखूबी से उपयोग किया गया है. यह फिल्म रामायण की कहानी पर आधारित है, जिसमें अभिनेता प्रभास भगवान राम और सैफअली खान लंकेश की भूमिका में हैं. टी-सीरीज ने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर प्रभास और खान की शूटिंग पूरी होने की जानकारी दी. इंस्टाग्रांम की पोस्ट में सैफ शूटिंग पूरी होने पर केक काटते हुए नजर आ रहे है. सूत्रों के मुताबिक आदिपुरुष फिल्म 11 अगस्त, 2022 को रिलीज(released on 11 August 2022) होगी.

यह भी पढ़े :- नाबालिग लड़की से 9 दिनों तक 27 लोगों किया सामूहिक बलात्कार

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

श्रेणियाँ​​

ट्रेंडिंग खबरें

संबंधित समाचार

ताज़ा समाचार