Aaj Ki Taaja Khabren

नाईट कर्फु की उड़ी धज्जियां, गिरफ्तार हुए गुरु रंधावा अन्य सितारें

नाईट कर्फु की उड़ी धज्जियां, गिरफ्तार हुए गुरु रंधवा, सुरेश रैना कई अन्य सितारें

गुरु रंधावा: राजस्थान की तरह ही अब मुंबई (Mumbai) ने भी नाईट कर्फु लागू कर दिया गया

जिसके तहत आवश्यक सेंवा के लिए ही व्यक्ति बाहर जा सकता है कल देर रात यानि की सोमवार

को पुलिस ने मुंबई हवाई अड्डे के पास एक क्लब पर छापेमारी की थी और नाईट कर्फु (Night Carfu)

व कोरोना गाइडलाइन के नियमों के उल्लंघन में 34 लोगों को गिरफ्तार किया है. इस पार्टी में कई

पॉपलुलर कलाकार और खिलाड़ी भी मौजूद थे परन्तु जब पुलिस ने छापा मारा तब बड़े कलाकार बीचे

की दरवाजे से निकल चुके थे इस पार्टी में फेमस गायक गुरु रंधावा और खिलाडी भी शामिल थे

छापमारी में गायक गुरु रंधावा मौजूद थे


गुप्तसूत्रों का कहना है कि मुंबई के हवाई अडडे के पास के क्लब में जो पार्टी चल रही थी उस में क्रिकेटर

सुरेश रैना भी मौजूद और उन पर केस भी दर्ज हुआ था सूत्रों की जानकारी के अनुसार छापे के समय

में फेमस गायक गुरु रंधावा (guru randhawa) और सुजैन खान भी मौजूद मिले इनके अलावा क्रिकेटर सुरेश रैना (Suresh Raina) पीछे

के दरवाजे बाहर निकल गए. इन सब के अलावा फेमस रैपर बादशाह भी पार्टी में शामिल हुए थे लेकिन

बादशाह भी पीछे के दरवाजे से भाग चुके थे लेकिन बाद में गायक गुरु रंधावा और सुरेश रैना को

बेल मिल गई थी .

यह भी पढ़े :- Christmas day: कब और क्यों बनाया जाता है!

मुंबई में भी नाईट कर्फ्यू लगा हुआ था


ब्रिटेन एवं यूरोपियोओ देशो में कोरोना वायरस का नया स्वरूप फैलता नजर आया और कुछ दिनों में

अंतराष्टीय फ्लाइट को भी बंद करने के ऊपर विचार किया जा रहा है इसी के मद्देनजर महाराष्ट्र सरकार ने

सोमवार को सख्त कदम उड़ाते हुए रात में कर्फ्यू लगाने की घोषणा की है. जिसके बाद पुलिस

सख्ती में नजर आई और जानकारी मिलने पर पुलिस ने हवाईअड्डे के पास सहर क्षेत्र में एक क्लब

पर देर रात करीबन दो बजे छापा मारा गया .

पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्होंने सहर इलाके के क्लब से 27 लोगों और सात कर्मियों

सहित गायक गुरु रंधावा को गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया की गिरफ्तार किए व्यक्तिओं पर धरा 188

(लोक सेवक द्वारा जारी आदेश का उल्लंघन करने) के तहत दंड के संबंधित मामला दर्ज किया गय

गायक गुरु रंधावा द्वारा गाये हुए गाने

  • गुरु रंधावा इशारे तेरे
  • guru randhawa डीजे सॉन्ग
  • guru randhawa ishq tera
  • गुरु रंधावा रात कमाल है
  • सूट सूट
  • गाना सूट सूट

यह भी पढ़े :- driving license news, ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए देनी होगी कठिन परीक्षा जाने क्या ?

यह भी पढ़े :- बिजनेस आईडिया

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Recent News