आज की ताजा खबरें:- कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए दिल्ली में लगाए गए 6 दिन के लॉकडाउन (delhi lockdown news update today) के बीच सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejrival) ने मंगलवार को जनता से अपील की है कि वे इस स्थिति में अपने घरों के भीतर ही रहें. उन्होंने कहा कि यह फैसला आप सबके जीवन को सुरक्षित रखने के लिए किया गया है.
घरों में रहकर सरकार की मदद करने की अपील:-
दिल्ली(delhi lockdown news update today) में लॉकडाउन गत सोमवार को रात्रि दस बजे से शुरू हो गया है और यह लॉकडाउन 26 अप्रैल तक जारी रहेगा. सीएम केजरीवाल ने ट्वीट किया है कि दिल्ली में गत रात्रि सोमवार से लॉकडाउन शुरू हो चुका है. ये फ़ैसला आपकी सुरक्षा और स्वास्थ्य को मध्यनजर रखते हुए किया गया. कृपया जनता इस कठिन घड़ी में सरकार का सहयोग करें,
कोरोना वायरस के मरीजों की अचानक बढ़ती रफ्तार को मध्यनजर रखते हुए लिया फैसला: delhi lockdown news update today
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने सोमवार को लॉकडाउन की घोषणा करते हुए कहा कि कोरोना वायरस के मरीज बहुत बड़ी संख्या में होने के कारण स्वास्थ्य प्रणाली बहुत अधिक दबाव में है और यदि जनता के जीवन को बचाना के लिए सख्त कदम (Strict Steps) नहीं उठाए गए तो प्रणाली ध्वस्त हो जाएगी. लॉकडाउन के दौरान निजी कार्यालय (Personal Office) तथा प्रतिष्ठान मसलन दुकानें, साप्ताहिक बाजार, मॉल, शिक्षण संस्थान निर्माण इकाईयां आदि बंद रहे और सभी लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकले.
यह भी पढ़े :- Rajasthan में आज हो सकता है Lockdown, Cm Gehlot लेंगे आज फैसला