देश में कोरोना वायरस का कोहराम थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. विश्व (coronavirus world wide) में रिकॉर्ड सबसे अधिक एक्टिव केस भारत में आ रहे हैं. नए मरीजों की संख्या में भारत अमेरिका से भी आगे निकल गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों में भारत में 3,32,730 नए कोविद केस आए और इस महामारी से देश में 2263 संक्रमितों मरीजों ने जान गवाई है. इससे पहले देश में गुरुवार के दिन 3,15,552 लोग संक्रमित पाए गए थे.
कोरोना का कहर
वहीं भारत से मौत के मामले में भी कुछ दिनों से डराने वाले आंकड़े सामने आ रहे हैं. विश्व में ब्राजील देश के बाद भारत में सबसे अधिक मौत हो रही है. ऐसा पहली बार देखा गया है कि लगातार दो-तीन दिनों से 3 लाख के ऊपर आकड़ा पहुंच गया है. WHO की एक रिपोर्ट के मुताबिक इससे पहले केवल दो बार ही ऐसा हुआ था, कि 3 लाख के ऊपर केस गए. एक बार तो 20 दिसंबर 2020 को अमेरिका में 4,02,270 और दूसरी बार उसी देश में 10 जनवरी 2021 को कोरोना वायरस के 3,13,516 मामले सामने आए थे.
भारत में वर्तमान कोरोना की ताजा स्थिति
- कोरोना मामले – 1 करोड़ 62 लाख 63 हजार 695
- कुल ठीक हुए- 1 करोड़ 36 लाख 48,159
- कुल सक्रिय केस – 24,28,616
- सम्पूर्ण मौत – 1,86,920
- सम्पूर्ण वैक्सीन डोज- 13,54,78,420 डोज दी गई
74 प्रतिशत इन आठ राज्यों में मौतें
भारत में 24 घंटों के दौरान सर्वाधिक मौत 568 महाराष्ट्र(Maharastra corona news) में हुई है. इसके बाद राजधानी दिल्ली में 306, 207 छत्तीसगढ़ में , 195 यूपी में, 137 गुजरात, 123 कर्नाटक में, मध्य प्रदेश में 75 और पंजाब में 75 की मौत हुई. इन आठ राज्यों 24 घंटो में 1686 मौतें हुईं जो कुल 2255 मौतों का 74.76 फीसदी है.
रिकवर होने की दर 84 प्रतिशत से भी कम: coronavirus world wide
कोरोना माहमारी के संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने की दर धीरे-धीरे गिरती जा रही है ताजा रिपोर्ट के मुताबिक रिकवर होने की दर 83.8 प्रतिशत रह गई है. ताजा आंकड़ों के अनुसार कोरोना वायरस से राष्ट्रीय स्तर पर मृत्यु दर घटकर 1.1 प्रतिशत हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना महामारी से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 1,34,47,040 हो गई है.
यह भी पढ़े :- Bharatpur: नशे की धुत में पुत्र ने मामूली बात पर किया पिता की हत्या