किसान आंदोलन की ताजा खबर:- प्रदेश की राजधानी जयपुर((Jaipur News)) के विद्यानगर स्टेडियम में किसान महापंचायत(Kisan Protest ) का आयोजन किया है. संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर के नीचे किसान महापंचायत चलाई जा रही है. किसान महापंचायत में किसान नेता राकेश टिकैत और फूलचंद ढेवा ने कहा कि यह हमारी लड़ाई विचारधारा से है. और कहा कि 26 मार्च 2021 को किसान कर्फ्यू (Farmer Curfew) का आह्वान किया जाएगा. 26 मार्च को प्रात 6 से लेकर शाम 6 बजे तक किसान कर्फ्यू किया जाएगा. किसान महापंचायत में गुर्जर समाज के प्रतिनिधियों आए हुए ने परिचय दिया कि पीपल खेड़ा,
हिंडौन करौली, शेरगढ़, टोंक आदि स्थानों से आए गुर्जरों ने किसान नेताओं को माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया.
किसान महापंचायत में बलवान पूनिया, अमराराम, तारा सिंह सिद्धू, डॉ. कारण सिंह यादव, विद्याधर चौधरी भी मौजूद है. किसान नेता राकेश टिकैत ने इस शहीद दिवस के मौके पर वीर जवान भगत सिंह की फोटो पर पुष्पांजलि अर्पित की. अलग-अलग संगठनों से जुड़े किसान नेता समर्थक में मंच पर मौजूद रहे.
किसान महापंचायत में अपेक्षा से कम आए किसान :- किसान आंदोलन की ताजा खबर
नेता राकेश टिकैत की जयपुर में पहली महापंचायत सभा बुलाई गयी थी. लेकिन टिकैत की गंगानगर, हनुमानगढ़, तथा अन्य जिलों में कई महापंचायत आयोजित की जा चुकी है परन्तु इन जिलों की महापंचायत की अपेक्षा काम किसान आए.
जयपुर में अंधड़ ने बिगाड़ा महापंचायत का खेल :-
दरअसल, जयपुर में मौसम ख़राब होने के कारण तेज अंधड़ चला जिसके कारण एक पोल उखड गया. जो वहां खड़े एक व्यक्ति के लगा. जिस व्यक्ति को अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए एम्बुलेंस में रवाना कर दिया गया.
यह भी पढ़े :- कृषि मंत्री तोमर के कहा किसान आंदोलन के चलते कोई मौत का आकड़ा नहीं