Aaj Ki Taaja Khabren

कृषि मंत्री तोमर के कहा किसान आंदोलन के चलते कोई मौत का आकड़ा नहीं

narendra singh tomar news

किसान आंदोलन की ताजा खबर :-केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने शुक्रवार को हुए बैठक में कहा की किसान अंदोलन(kisan andolan news) को चलते लगभग दो महीने हो चुके है लेकिन किसानों की मौत का कृषि मंत्रालय में कोई रिकॉर्ड नहीं है कल्याण और केंद्रीय कर्षि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने राज्यसभा में लिखे एक सवाल का जवाब देते हुए कहा किसान यूनियन नेताओ ने 11 दौरे की बात हो चुकी है लेकिन किसान नेता कर्षि कानूनों को वापस कराने के अलावा कोई बात नहीं करते है उनको कई बार कानूनों में फेर-बदल करने के लिए कहा गया लेकिन मानने को तैयार नही है

किसानों से 11 दौरे की बात हो चुकी :- kisan andolan news

तोमर ने कहा की सरकार की तरफ से लगातार किसानों से वार्ता करने की कोशिश की जा रही है करीब किसान आंदोनल 75 दिनों से चल रहा है हमने किसानों यूनियन से 11 बार वार्ता कर ली लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं निकला और उन्होंने कहा की सरकार की तरफ से समझोते हुए किसानो को जिन खंड में आपत्ति है उन पर चर्चा करने का अनुरोध किया जिनसे उनका समाधान किया जा सके जिससे आप सब लोगो ख़ुशी से रह सके लेकिन इस पर बात करने को तैयार है

और उन्होंने बताया की कुछ समय पहले केंद्रीय सरकार की बैठक के दौरान लाये गए कृषि कानूनों के बारे किसान यूनियन को विस्तारपूर्वक जानकारी और किसान संगठन कृषि कानूनों पर चर्चा करने को सहमत नहीं होते बल्कि कानूनों को वापस कराने के लिए आड़े रहते है उनको किस कानून का समाधान चाहिए वो नहीं बताते उनको तो कानून वापस करने है

यह भी पढ़े :- राहुल गाँधी और राकेश टिकैत सीकर में दिखाएंगे किसान आंदोलन की ताकत, होगी महापंचायत

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Recent News