Aaj Ki Taaja Khabren

Singhu border murder, किसान मोर्चा ने कहा, इस हादसे से हमारा कोई संबंध नहीं

Today's latest news Hundreds of people reached Jaipur, protested at the martyr's memorial

सिंघू बॉर्डर पर हत्या: हरियाणा-दिल्ली सिंघू सीमा(Hariyana-delhi singhu bordernews) के पास आज सुबह एक कटे हुए हाथ वाला व्यक्ति का शव मिला. सोशल मीडिया पर वायरल इस तस्वीर में दिखाई दे रहा है कि अर्धनग्न शव बैरिकेड्स से लटका हुआ है. शव उसी स्थान पर मिला है जहां पर किसान लगातार एक साल से नए कृषि कानूनों(kisan andolan news in hindi) का विरोध कर रहे है. इस हादसे के बाद संयुक्त किसान मोर्चा ने बताया कि इस हादसे से हमसे कोई संबंध नहीं है किसान मोर्चा ने दावा किया है कि इस घटना की जिम्मेदारी निहंग ग्रुप ने ली है.

संयुक्त किसान मोर्चा ने जानकारी उपलब्ध करवाई :-

संयुक्त किसान मोर्चा ने बताया कि आज सुबह पंजाब (punjab hindi news)के रहने वाले व्यक्ति लखवीर सिंह की सिंघु बॉर्डर पर हत्या कर दी गई. कहा है, ‘’इस हादसे की जिम्मेदारी निहंग समूह ने लेते हुए बताया कि लखवीर की मृत्यु सरबलोह ग्रांट के संबंध में बेअदबी करने की वजह से ह हुई है. कहा गया है कि मृतक लखवीर कुछ महीनों से निहंगों के एक समूह के साथ रहा रहा था. कहा जा रहा है कि इस मामले में पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर ली है.

यह भी पढ़े :- सेशंस कोर्ट ने जमानत याचिका की सुनवाई आगे बढ़ाई, 20 अक्टूबर तक रहना पड़ेगा आर्यन खान को जेल में

किसान मोर्चा(Kisan andolan news) ने बताते हुए कहा कि हम हत्या के इस मामले की निंदा करते है और यह स्पष्ट करना चाहते है कि इस मामले से दोनों पक्षों से हमारी कोई संबंध नहीं है नहीं तो निहंग समूह से और नहीं मृतक लखवीर का किसान मोर्च से कोई संबंध नहीं है किसान मोर्चा धार्मिक पाठ की बेअदबी के सख्त खिलाफ है परन्तु किसी भी व्यक्ति को कानून अपने हाथ में लेना का कोई अधिकार नहीं है हम मांग करेंगे कि हत्या और बेअदबी के पीछे साजिश करने वाले आरोपी को सजा जरूर मिले. हमेशा की तरह ही किसान मोर्चा क़ानूनी करवाई में पुलिस का साथ देगा।

हन्नान मोल्लाह ने कहा- किसानों को बदनाम करने की कोशिश की जा रही :- kisan andolan news in hindi

यह आंदोलन को बदनाम करने की कोशिश- हन्नान मोल्लाह अखिल भारतीय किसान सभा(Akhil bhartiya kisan sabha) के अध्यक्ष हन्नान मोल्लाह ने कहा है, दस महीने से किसान आंदोलन को हर वक्त बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. संयुक्त किसान मोर्चा से इसका कोई संबंध नहीं है.

यह भी पढ़े :- IIT-JEE Advanced 2021 का परिमाण जारी, मृदुल अग्रवाल ने किया All India Top

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Recent News