Aaj Ki Taaja Khabren

लंबे समय बाद आज से फिर बजेगी स्कूल की घण्टी

School summer holyday end

plans to reopen school:- कोरोना माहमारी(Corona vairus) के चलते स्कूल लगभग नो महीनो से बाद थी लेकिन कोरोना वाइरस की वैक्सीन आ चुकी और चिकित्सको एवं बुजर्गो को पहला डोज दिया जा चूका है और वैक्सीन के साथ-साथ स्कूल का भी शुभ आरंभ हो चुकी है जिसको सरकार ने दो-तीन दिन पहले ही अंतिम रूप दे दिया है और स्कूल खोलने के साथ नियम सख्ती से पालन करने के लिए बाध्य किया गया है और आज सोमवार को फिर से करीब 9 महीने 27 दिन बाद स्कूल में घंटी(Reopen school) बजे गई और 9वीं और 12वीं क्लास की स्थावात क्लास चलेगी

सरकार ने स्कूल खोलने के लिए सख्त नियम लागु किये :- plans to reopen school

  • 9 महीनों के बाद फिर से स्कूल खुलेगी
  • प्रथम चरण में 9वीं से12वीं क्लास तक बुलाया जाएगा
  • सुबह 9.30 से 10वी एवं 12वी की क्लास 3.30 बजे तक लगेगी
  • सुबह 10 बजे से 9वीं एवं 11वीं की क्लास 4 बजे तक लगेगी
  • नो मास्क नो एंट्री, सोशल डिस्टेंसिंग, के तहत लगेंगी कक्षाएं

स्कूल खुलने(School open) का उत्साह बच्चो में देखा जा रहा है और सरकार के सामने स्कूल खुलने के साथ भी कई चुनौतिया सामने आई है शिक्षा विभाग ने स्कूल खोलने के लिए एक दर्जन से अधिक दिशा-निर्देश जारी किये है और जिसमे शिक्षा विभाग ने विधालय में आने वाले अध्यायक एवं बच्चों को मास्क लगाना जरुरी होगा और विधालय के प्रधानाचार्य के जिम्मेदारी होगी आने वाले स्टाफ और विधर्थियो के हाथ साबुन से दुला के अंदर भेजे और हर रोज स्कूल की साफ-सफाई के दौरान सेनेटाइज भी करवाया जाएगा .

  • शिक्षा विभाग ने स्कूल खोलने के साथ दिए दिशा निर्देश
  • अध्यापक एवं स्टाफ मास्क लगाना जरुरी होगा
  • स्कूल में प्रवेश करने से पहले साबुन से हाथ धोना जरुरी होगा
  • विधालय को बार-बार सेनेटाइज करने की जिम्मेदारी प्रधानाचार्य की होगी
  • सोशल-डिस्टेंसिंग की करनी होगी पालना
  • लांच करते समय अपना भोजन साझा नहीं करेंगे
  • विधार्थी अपना स्थान बदल नहीं सकेंगे
  • बीमार विधार्थी की स्कूल में एंट्री नहीं होगी
  • विधालय में किसी को भी थूकने पर सख्त मनाही होगी
  • विधलया में छुट्टी होने के दौरान निकासी द्वार पर भीड़ नहीं होगी
  • पेन, नोटबुक, पेंसिल, पुस्तक, एक-दूसरे से साझा नहीं होगी

जानकारी के मुताबिक शिक्षा विभाग ने इन दिशा निर्देशों का पालन करने के सख्त निर्देश दिए है इनका पालन नहीं करने वाले पर विधालय पर करवाई की जा सकती है इस लिए इनका पालन करना बहुत जरुरी है और शिक्षा विभाग ने अधिकारियों को समय-समय पर विधालय का निरीक्षण करने के लिए लगाया गया है

यह भी पढ़े :- गोलियों से कर दिया माँ के शरीर को छली क्यों……..

यह भी पढ़े :- पति ने खुद दोस्तों को भी करवाया पत्नी से बलात्कार

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Recent News