Home Hindi news 1 जनवरी से फिर खुलेंगी स्कूल, school reopen in karnataka

1 जनवरी से फिर खुलेंगी स्कूल, school reopen in karnataka

354
0
School summer holyday end

आज की ताजा ख़बरें :- कर्नाटक राज्य सरकार ने शनिवार को फिर से स्कूल और कॉलेज खोलने के लिए निर्देश जारी कर दिया इनमे पर मुख प्री-यूनिवर्सिटी कॉलेजों और 10वी क्लास की कक्षाएं फिर से खुल खोली जनि है और शिक्षा ने विधायल का पूर्ण तह कर चुकी है 1 जनवरी से कक्षा 6 से 9 तक के छात्रों (student ) को स्कूली शिक्षा दिने में सक्षम होना होगा कॉलेज और स्कूल कोरोना(Covid) महामारी के कारण बंद थे. लेकिन राजस्थान Rajasthan सरकर ने कुछ दिन पहले ही कॉलेज और स्कुल खोलने के निर्देश दे चुकी है जिसके बंद से 10वी और 12वी क्लास की कक्षा नियमित (Regular) रूप कोरोना गाइडलाइन के साथ चल रही है

कर्नाटक में 1 जनवरी से स्कूल खुलेंगे:- school reopen in karnataka


कर्नाटक (Karnataka) के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा की अध्यक्षता में यह निर्णय उच्च-स्तरीय बैठक

में किया गया जिसमें बताया की राज्य के प्री कॉलेज और स्कूल एक जनवरी से फिर से खोलने पर विचार

किया है अप्रेल से करीब जनवरी आठ महीने के अंतराल पर स्कूल सम्पर्ण रूप से कोरोना गाइडलाइन के साथ फिर से खुलेंगी मुख्यमंत्री

बीएस येदियुरप्पा ने मीडिया से कहा कि कोरोना माहमारी के कर्नाटक सलाहकार समिति ने 1 जनवरी से स्कूलों खोलने के सुझाव दिए है

यह पढ़े :-Corona vaccine : भारत इतने करोड़ खर्च करेगी प्रथम चरण में

सरकार ने कहा परिजनों के हस्ताक्षर पर होगी स्कूल में एंट्री :-


सरकार ने कहा की जो छात्र स्कूलों में आना चाहता है उन्हें अपने माता पिता से सहमति पत्र पर हस्ताक्षर

लाना आवश्यक है इसके बिना स्कूल में एंट्री नहीं होगी और सरकार ने बताया स्कूल में एक सप्ताह में केवल

तीन दिन ही क्लास एवं स्कूल परिसर में आयोजन होगा परन्तु सरकार ने स्कूल में आने की अनिवार्य नहीं

किया है वह ऐच्छिक रूप से आ सकते है जो छात्र ऑनलाइन क्लास जारी रखना चाहते है वह छात्र जारी रखा सकते है

यह पढ़े :-Msp news: एमएसपी के आकड़ो में पंजाब टॉप पर क्यों ?

यह पढ़े :- business idea Hindi 2021| बिजनेस आईडिया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here