वरुण धवन शादी:- बॉलीवुड के महशूर एक्टर वरुण धवन की शादी 24 जनवरी 2021 को उनकी गर्लफ्रेंड और बचपन की दोस्त नताशा दलाल के साथ हुई थी इनकी शादी नॉर्मल तरीके से महराष्ट्र के अली बाग होटल में हुई है लेकिन वरुण ने लगभग अपने सभी करीबी व्यक्तियों को शादी में बुलाया था
वरुण और नताशा दलाल(varun dhawan wife) मीडिया के सामने भी शादी की ड्रेस में ही फोटा देते नजर आए वरुण शादी के बाद अपने नए घर में शिफ्ट हो चुके है जो किसी महल से कम नहीं है
हम आपको वरुण धवन के नए घर के बारे में कुछ फोटो और वीडियो की जानकारी देंगे जिन्हे देकर आप भी अश्यचकित रह सकते है इस घर में वरुण और नताशा के साथ उनके पिता डेविड धवन और उनकी माता लाली धवन रहते है इस घर की डिजाइन उनकी माता लाली धवन ने डिसाइड किए थी जो घर अंदर से काफी बड़ा आलिशान और खूबसूरत है
नताशा और वरुण का घर किसी महल से कम नहीं:- वरुण धवन शादी

वरुण धवन के नए घर का वीडियो अनुपम खेर ने शूट किया है क्योकि अनुपम खेर उनके घर शादी की बधाई देने गई थे जिन्हें वरुण ने अपने घर का कोना-कोना दिखाया है वरुण के घर में एक जिमानिस्टिक रूम के साथ बार्ड्रोव रूम भी शामिल है इस घर में पूरी फ्लोरिंग वाइट मार्बल की है उनका बाथरूम काफी खूबसूरत है इस घर को 2017 में ख़रीदा गया था इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है की वरुण अपनी शादी की पार्टी दे रहे है जिसमें अनुपम खेर भी शामिल है
वरुण की माँ लाली ने किया इंटीरियर डिजाइन (घर की पूरी डिजाइन)
जानकारी के अनुसार वरुण की माता लाली धवन ने घर की डिजाइन डिसाइड की थी जो इस घर में दिखाई दे रही है अपने जमाने के महशूर एक्टर अनुपम खेर ने वरुण धवन का घर का वीडियो शेयर करते हुए वरुण को टैग किया है मै वरुण को बचपन से जनता हु जब वह कपड़े भी पहना नहीं जनता थालेकिन कठोर मेहनत का फल हमेशा जरूर मिलता है
यह भी पढ़े:- शादी के कुछ घंटो पहले हुआ वरुण धवन का एक्सीडेंट