देश में लंबे समय बाद 3 लाख से कम मरीज दर्ज, मौत का आकड़ा 4 हजार के पार

coronavirus update india who

coronavirus update india who:- देश में कोरोना महामारी (Covid-19) की दूसरी लहर ने हाहाकार मचाया हुआ है. हालांकि कोविद से संक्रमण के बढ़ते मामलों की रफ्तार अब धीरे-धीरे कम होती जा रही है. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में कोविद के 2,81,386 नए केसेज सामने आए हैं जबकि इन्हीं 24 घंटो में मरने वाली की संख्या 4106 ही है

कोविद की ताजा अपडेट-
कुल कोविद केस- 2,49,65,463
कुल डिस्चार्ज हुए – 2,11,74,076
कुल सक्रिय केस- 35,16,997
कुल मृत्यु- 2,74,390
कुल वैक्सीन डोज लगे- 18,29,26,460

कोविद से मौत का आंकड़ा बना चिंता का विषय:- coronavirus update india who


भारत में 26 दिनों के बाद पहली बार आज 3 लाख से कम कोरोना वायरस के नए मरीज मिले हैं. परन्तु चिंता की बात ये है कि कोविद की वजह से मरने वाले मरीजों की संख्या थमने का नाम नहीं ले रहे. पिछले सात दिनों से हर रोज चार हजार से अधिक लोगों की जान जा रही है. बीते 24 घंटे में भी 4,106 लोगों ने जान गवाई है.

कोरोना वायरस (Corona virus) पर बनी ग्रुप ऑफ़ मिनिस्टर्स की आज बैठक होगी. इस बैठक की अध्यक्षता चिकित्सा मंत्री डॉ. हर्षवर्धन करेंगे. इस बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर, नगरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पूरी, गृह राजयमंत्री नित्यानंद राय, केमिकल एंड फर्टिलाइजर मंत्री मनसुख मंडविया और नीति आयोग के सदस्य डॉ वि के पॉल शामिल होंगे.

यह भी पढ़े :- India में कोरोना ने कोहराम मचाया, पहली बार 3.32 लाख नए Corona केस, 2263 लोगों की मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ट्रेंडिंग खबरें

संबंधित समाचार

ताज़ा समाचार