गूगल ने बनाया दो ग्रहों की शीतकालीन संक्रांति पर Google doodles

Google ने बनाया दो ग्रहों की शीतकालीन संक्रांति पर Doodle

Google doodles : गूगल ने आज सोमवार को उत्तरी गोलार्ध (Northern hemisphere) में आज होने वाली दो ग्रहों की शीतकालीन संक्रांति(Solstice) का doubles बनाया है. सोमवार 21 दिसंबर को उत्तरी गोलार्ध में शीतकालीन संक्रांति की आकाशीय घटना घटेगी, सोमवार 21 दिसंबर 2020 की रात सबसे लंबी रात होगी. इस रात “संजोग ” के रूप में जाना जाने वाला एक अकाल्पनिक खगोलीय घटना देखी जा सकती है.

गूगल द्वारा बनाए  डूडल में बृहस्पति और शनि दोनों एक दूसरे से मिलते हुए दिखाई दे रहे हैं. जो रात के आकाश में हमारे सौर मंडल के 2 सबसे बड़े ग्रह हैं. बृहस्पति और शनि के कम मिलने की घटना लगभग ८००  साल बाद होने जा रही है | इस खगोलीय घटना को चिन्हित करने के लिए गूगल(Google) ने नासा के साथ मिलकर यह एनिमेटेड डूडल (doubles) को तैयार किया है, जिसमें बृहस्पति और शनि को कार्टून के रूप में दिखाया गया है, जो एक दूसरे को हाईफाई Hi-Fi देते हुए दिखाई दे रहे हैं.

खगोल वैज्ञानिकों के अनुसार : Google doodles

 खगोल वैज्ञानिकों का कहना है, कि अंतरिक्ष में बृहस्पति और शनि वास्तव में एक-दूसरे से करोड़ों मीटर दूर होंगे, लेकिन धरती से देखने पर लगेंगी अपने स्थिति के वजह से एक-दूसरे के पास दिखाई देगा दोनों ग्रहों के मिलन के इस घटनाक्रम को सुपर-संयोग कहा जा रहा है. ये जोड़ी एक लंबे डोरी या फिर दोहरे ग्रह की तरह दिखाई देगी.

दो ग्रहों (planet) की शीतकालीन संक्रांति तब घटती है जब सूर्य उत्तरी गोलार्ध (Northern hemisphere) में आकाश में अपने सबसे निचले बिंदु पर दिखाई देता है. घटना तब भी घटती है जब सूर्य मकर रेखा के ऊपर स्थित पृथ्वी के सबसे दूर दक्षिणी (South) बिंदु पर दिखाई देता है. सोमवार की संक्रांति सूर्य और पृथ्वी की बदलती दूरी के कारण होगा |

ये भी जरुर देखे = business idea Hindi 2021

ये खबर भी जरुर देखे = 1 जनवरी से फिर खुलेंगी स्कूल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ट्रेंडिंग खबरें

संबंधित समाचार

ताज़ा समाचार