10वी क्लास की छात्रा से किया यौन शोषण: jodhpur news

10वी क्लास की छात्रा से किया यौन शोषण: jodhpur news

Jodhpur news: जोधपुर जिले के बनाड़ शहर के पुलिस स्टेसन के क्षेत्र से 10 वीं क्लास की छात्रा से यौन उत्पीडन करने का मामला सामने आया है पीड़िता का कहना है की यौन उत्पीड़न और शोशल मिडिया पर फोटो और विडियो डालने की धमकी देता था उसने पीड़िता से कई कर दुष्कर्म किया है और उसने 20 लाख रुपये की डिमांड भी की नहीं तो तुम्हरा विडियो वायरल कर दुगा इन सब से परेशान होकर पीड़िता ने अपनी आप बीती परिजनों को बताई और परिजनों ने महिला पुलिस थाना में रिपोर्ट दर्जकरवाई |

Jodhpur news:- यौन शोषण संबंधी विडियो बनाया

बनाड़ शहर के पुलिस थाना क्षेत्र ने बताया कि पीड़िता ने ही इस मामले की रिपोर्ट दर्ज करवाई है पीड़िता ने बताया कि जब मै 10 वी कक्षा में पढ़ाई करती थी तब उसकी योगेंद्र नाम के सख्श से दोस्ती हुए थी, फिर योगेंद्र ने शादी का झांसा देकर कई कर दुष्कर्म किया और इसी बीच में पीड़िता की यौन संबंधी फोटो विडियो बना लिया और वायरल करने के नाम पर कई बार पैसे भी लिये फिर आरोपी ने फेसबुक पर एक-एक फोटो डालने लगा और शादी की फर्जी फोटो बना कर ब्लैक मेल करता रहा

विडियो वायरल करने की दी धमकी

पीडि़ता ने आरोप लगाया कि योगेंद्र हर रोज ब्लैक मेल करता है और मेरे साथ दुष्कर्म किया था विडियो सार्वजनिक करनी की धमकी देता और 20 लाख की डिमांड भी की, पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया है और करवाई की जा रही है

यह भी पढ़े :-नीम का थाना की आज की ताजा खबर, दूल्हा दुल्हन पर चली गोलियाँ

यह भी पढ़े :-Nagaur News Today: सगे भाई ने 14 वर्षीय नाबालिग बहन को बनाया माँ

ये भी देखे = Rajasthani Traditional Dress

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ट्रेंडिंग खबरें

संबंधित समाचार

ताज़ा समाचार