जिस देश में नारी को समान देने की बात कही जाती है जिस देश में बेटी पढ़ाओं, बेटी बचाओं का नारा काफी सालों से दिया जा रहा है, लेकिन उस देश की महिलायों से लेकर छोटी बच्ची भी सुरक्षित नहीं है. गुजरात राज्य के अहमदाबाद (ahmedabad news in hindi) शहर से महिला के साथ मारपीट और जबरदस्ती संबंध बनाने का मामला दर्ज हुआ है.
पत्नी ने दिया पुलिस को यह बयान दर्ज हुआ मुकदमा
जानकारी के अनुसार गुजरात राज्य के अहमदाबाद शहर में एक महीने की नवविवाहिता महिला ने ससुर और पति के खिलाफ घरेलू हिंसा का मुकदमा दर्ज करवाया है. पीड़ित पत्नी ने बताया कि पति ने उसे अपने पति के साथ हमबिस्तर होने के लिए मजूबर किया और जब महिला ने यह सब करने से मना किया तो उसके साथ मारपीट करते हुए घर से बाहर निकाल दिया. और कहा की इस घर में रहना है तो द्रोपदी की तरह रहना होगा.
पति छोटी छोटी बातों पर मारपीट करता था
अहमदाबाद शहर के चांदखेड़ा क्षेत्र में रहने वाली महिला ने बयान दिया कि उसकी शादी 1 महीने पूर्व यहां के युवक के साथ धूमधाम से हुई थी. महिला खुशी-खुशी ससुराल पहुंची परन्तु शादी के तीन-चार दिन बाद से पुरे सपने टूट गये. क्योंकि मैं शादी करके सीधे नर्क में पहुंच चुकी थी. शादी के कुछ दिनों बाद से ही पति छोटी-छोटी बातों पर मारपीट (crime news in hindi) करने लगता था.
Ahmedabad news in hindi
पीड़ित महिला ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई कि पति ने एक दिन कमरे में कहा कि तुम बड़े भाई के कमरे में चली जाओ और आज उनके साथ ही सोना जाना. यह बात सुनकर महिला के होश उड़ गए. महिला ने यह करने से माना कर दिया तो पति ने कहा कियहाँ रहना है तो द्रोपदी बनकर रहना होगा.
महिला ने आरोप लगाया कि पति के बड़े भाई ने बेडरूम में आकर महिला के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की. जब पीड़िता ने विरोध किया तो पति, ससुर और पति के बड़े भाई ने मारपीट करते हुए घर से बाहर निकाल दिया.
यह भी पढ़े :- अहमदाबाद: आयशा ने हंसते-हंसते नदी में छलांग लगाई, क्या वजह है जाने…