alwar news in hindi: प्रदेश के अलवर(Alwar News) जिले के मालाखेड़ा पुलिस(Malakheda Police) थाना ने लड़कियों के नाम से फर्जी आईडी(Fake Id) बनाना कर ब्लैकमेल करने वाले गिरोह का खुलास किया गया है और पुलिस ने अपने एक कॉस्टेबल की मदद से ऑनलाइन ठगी(Online Fraud news) करने वाले गिरोह को गिरफ्तार कर लिया
जानकारी के मुताबिक, मालाखेड़ा पुलिस थाना के एक कॉन्स्टेबल महेश मीणा के पास फेसबुक पर सोनम गुप्ता(Sonam gupta) के नाम से किसी लड़की की रिक्वेस्ट आई थी महेश मीणा ने फ्रेंड रिकवेस्ट डिलीट कर दिया लेकिन कुछ दिनों बाद फिर रिक्वेस्ट आई तो कन्फर्म कर ली उसके बाद फर्जी संदेश आने शुरू हो गये जब अश्लील चैटिंग और वीडियो आने लगे और महेश मीणा को ब्लैकमेल करना स्टार्ट कर दिया तो महेश ने पुलिस ठाणे में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई
महेश मीणा में बताया पूरा मामला :- alwar news in hindi
मेहश ने बताया की उसके फेसबुक अकाउंट पर एक सोनम गुप्ता की रिक्वेस्ट आई और उसने कुछ बातचीत करना शुरू कर दिया उसके बाद व्हाट्सअप नंबर पर अश्लील वीडियो चैटिंग करनी लगी और अश्लील वीडियो को सोशल मिडिया पर वायरस करने की धमकी दी और मुझे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया जिसके बाद मुकदमा दर्ज किया गया और पुलिस ने काफी मसकद से चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया यह आरोपी लड़कियों की फेक आईडी बनाकर ऑनलाइन ठगी करते थे आरोपियों के पास से पांच से छ फोन और 81000 रूपये नकद मिले
मालाखेड़ा के पुलिस अधिकारी सज्जन कुमार ने बताया की ऑनलाइन ठगी करने वाले के खिलाफ सख्त कारवाही की जाएगी और डीसीपी योगेश शर्मा के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई
कॉस्टेबल महेश का गंदा वीडियो वायरस करने की धमकी :-
कॉस्टेबल महेश ने पैसे देने से इंकार कर दिया तो आरोपीयों ने अश्लील वीडियो वायरस करने की धमकी दिया करते थे आरोपी ने महेश से दो हजार रूपये की डिमांड की लेकिन पैसे देने से साफ मना कर दिया उसके बाद मुकदमा दर्ज करवाया गया और जल्द ही मालाखेड़ा पुलिस ने चार आरोपियों को वाजिद, रईस, अशरद खान मोहमद और छंगा खान को गिरफ्तार किया
यह भी पढ़े :- मास्क पहने की अनिवार्यता आज से समाप्त जाने..