Aaj Ki Taaja Khabren

मास्क पहने की अनिवार्यता आज से समाप्त जाने..

मास्क की अनिवार्यता आज से समाप्त

आज की ताजा ख़बरें :- महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में महानगर पालिका (Brihanmumbai Municipal Corporation news) ने थोड़ी कुछ राहत भर्ति है मुंबई की बीएससी (BMC) ने अपनी निजी वाहनों में मास्क लगाने की अनिवार्यता समाप्त कर दी है मतलब की आज से अपनी निजी वाहनों में मास्क लगाना जरुरी नहीं होगा बीएमसी की बैठक में तय हुआ है की उन व्यक्ति का चालन नहीं होगा जिन्होंने अपनी निजी कार में मास्क नहीं पहना होगा परन्तु यह आदेश केवल पाइवेट वाहनों पर ही लागू होगा लेकिन अभी बिना मास्क के पाए जाने पर 200 रूपये का चालान होगा

लेकिन अभी तक जो लोगों बस, ट्रैन, ऑटोरिक्शा और दुपहिया वाहनों पर बिना मास्क मिलने पर एवं सफर करने वाले पर चालान होगा और इन सब को चलाने एवं सफर करने से पहले मास्क लगा जरुरी होगा नहीं तो आपको वाहन चलाना महंगा पड़ सकता है

मुंबई की महानगर पालिका ने 1200 मार्शल तैनात :- maharashtra news in hindi


कोरोना वाइरस (corona virus) के कारण मुंबई की महानगर पालिका ने 1200 मार्शल कमांडो तैनात किये थे जो हर वार्ड में लगभग 50 जवान तैनात किये गये थे जो रोजाना 42 से अधिक व्यक्ति का बिना मास्क होने के कारण चालान बनाते थे

BMC ने करीब इस साल वसूला 27 लाख जुर्माना:-


महराष्ट्र की राजधानी (maharashtra news in hindi) की महानगर पालिका ने करीब 13000 व्यक्ति का बिना मास्क के पकड़ने जाने पर चालान मीडिया से साझा किया है जिन्होंने नियम तोड़ने के कारण 27 लाख का चालान भरा है और महराष्ट्र सरकार ने अपने स्तर पर बहुत अच्छी व्यस्था लागू कर रखी थी और सरकर ने जगह-जगह कोरोना माहमारी गाइडलाइन के लिए जारूकता फैला रही है

यह भी पढ़े :- तारक मेहता का उल्टा चश्मा की सोनू दिखी हॉट अंदाज में

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Recent News