Aaj Ki Taaja Khabren

अविवाहित युवती ने बच्चे को दिया जन्म, पुलिस ने नानी को किया गिरफ्तार barmer news today

barmer news today :- पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर जिले में एक नाबालिग अविवाहित लड़की ने बच्ची को जन्म दिया | उसके बाद उसे जंगलो की झाड़ियों में फेंक दिया. उसके बाद समय रहते पता चलने पर नवजात को बचा लिया गया
नवजात को बाड़मेर के राजकीय चिकित्सालय में इलाज जारी है पुलिस ने इस मामले में उसकी मां को गिरफ्तार कर लिया और फिलहाल में पीड़िता ने इस केस में पुलिस को कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है. और पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है

बाड़मेर जिले के अलाबा पुलिस अधीक्षक नरपत सिंह जैतावत ने बताया कि शर्मनाक देने वाला यह मामला बाड़मेर जिले के धोरीमन्ना थाना इलाके में सामने आया है. धोरीमन्ना थाना इलाके में चालकना रोड पर स्थित मेघवालों की ढाणी के पास जंगल की झाड़ियों में शनिवार को जिंदा नवजात शिशु मिली, नवजात को देखकर गाँव वालों ने पुलिस को सूचिना दी और उसे अस्पताल पहुंचाया वहां नवजात का इलाज शुरू किया गया.

घर पर ही किया गया नाबालिग का प्रसव | barmer news today

ASP जैतावत ने बताया कि उसके बाद पुलिस ने जांच-पड़ताल करने पर नवजात बच्ची को फेंकने के आरोप में एक नाबालिग लड़की को निरुद्ध कर उसकी मां को गिरफ्तार किया है.और नवजात को पुलिस ने अपने सरंक्षण में ले लिया है.अविवाहित नाबालिग का प्रसव किसी एएनएम को बुलाकर घर ही कराया गया था. उसके बाद उसे फेंका गया था. पुलिस इस मामले में अब अन्य आरोपियों की भी तलाश कर रही है.

Barmer news today

बाड़मेर में पहली बार इस तरह के केस में कोई गिरफ्तारी में यह पहला केस आया है जिसमें नवजात को फेंकने के मामले में कोई आरोपी पकड़े गए हैं. पुलिस अभी भी पूरे केस को समझने का प्रयास कर रही है. फिलहाल प्रसूता ने भी इस बारे में ज्यादा कुछ बताया नहीं है. पुलिस के मुकाबित इस मामले में अगर प्रसूता कोई प्राथमिकी दर्ज करवाती है तो उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी नाबालिग के बयानों के आधार पर नवजात बच्ची का DNA टेस्ट करवाकर आरोपी तक पहुंचने का प्रयास किया जाएगा. पुलिस केस से जुड़े सभी तथ्यों को खंगाल रही है.

इसे भी पढ़ें :- school summer holiday ends

इसे भी पढ़ें:- TOP 10 ATTRACTIVE JUTI FOR GIRLS DESIGN 2022