jaipur news today :- प्रदेश के जोधपुर जिले से एक व्यक्ति को नकली सोना बेचने का मामला सामने आया है फ़ेसबुक सोशल मिडिया अकाउंट पर बनी महिला दोस्त ने 10 लाख रूपये की चपेट लगा दी. पीड़ित व्यक्ति ने प्रतापनगर पुलिस थाना में आरोपीयों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपीयों की छानबीन शुरू कर दी है.
मामले की पूर्ण जानकारी दी पीड़ित ने :- jaipur news today
जोधपुर जिले (Jodhpur) के संजय कॉलोनी में रह रहा खिव सिंह ने पुलिस को मामला दर्ज करवाया है और बताया कि फेसबुक पर प्रियंका कुमारी नामक युवती की आईडी से फ्रेंड रिक्वेस्ट आई. और कन्फर्म करने के बाद महिला के संदेश आने लगे और बातचीत होना शुरू हो गई. और एक दिन युवती ने वीडियो कॉल कर अपने खेत में दबे सोने के बारे में बताने लगी. और कहने लगी कि हमें डर है कि कोई सोना लूट न ले जाएगे. इस लिए हम सोना जल्द ही सस्ते भाव में बेचना चाहते है. और मेरे चाचा ने कहा कि किसी दोस्त को जल्द से जल्द सोना बेच दो. महिला व्यक्ति से मदद मांगने लगी.
Jaipur news today IN HINDI
उसके बाद पीड़ित व्यक्ति ने सोना सस्ता खरीदने के लिए महिला के बताए पते पर पंहुचा और महिला के साथ आए उनके दोस्तों से सोने का छोटा सा टुकड़ा दिया और सुनार की दुकान पर जांच करने पंहुचा. तो सुनार ने सोने की पुष्टि करते हुए सूद सोना बताया. जिसके बाद पीड़ित ने उनके पास से पूरा सोना खरीदने की सोची और उनके पास से पूरा सोना लेकर 10 लाख रूपये देकर वहा से चला गया. लेकिन पीड़ित ने घर पहुंच कर अगले दिन सोने की जाँच करवाई तो सोना नकली निकला. उसके बाद पीड़ित ने महिला से वापस संपर्क करने की कोशिश की लेकिन आरोपी महिला का फोन बंद आने लगा.
पीड़ित घबरा कर प्रतापनगर पुलिस थाने में महिला के साथ उनके दोस्तों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवा. पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति के बयान पर केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी. पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी को जल्द पकड़ लिया जाएगा
यह भी पढ़े:- जालोर समाचार: Police Constable ने महिला के साथ किया बलात्कार