Akshay Kumar ने इस शख्स के पैर क्यों छुये ?

Akshay Kumar ने इस शख्स के पैर क्यों छुये ?

jaisalmer news today:- बॉलीवुड फिल्मों की जान-माने जाने वाले एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने अपनी अदाओं से लोगों के दिलों पर राज किया है और अक्षय कुमार अपने से बड़ो का हमेशा आदर करते है. ऐसा ही जैलसमेर (Jailsamer News) में देखा गया जहाँ पर अक्षय ने भारत और पाकिस्तान के युद्द 1971 (India-pak war) के रियल होरों भैरु सिंह (Bhairu singh) के पैर छूकर आशीर्वाद लिया, और उनके साथ बातचीत में कई घंटे बिताये और ऐसा करने पर पास में खड़े व्यक्ति आशय से देखने लगे और अक्षय कुमार का यह व्यहार देखकर उनके प्रति दिल में मोहब्बत बढ़ गई है.

अक्षय कुमार ने भैरु सिंह के पैर क्यों छुये : jaisalmer news today

जैलसमेर में आयोजित आर्मी एरिया में अक्षय कुमार पहुंचे और उन्होंने ऐसा काम किया की वहाँ खड़े सेना के जवान एवं अन्य लोगों के दिल भर आए ऐसा हर कोई नहीं कर सकता है. खिलाडी नाम से महशूर अक्षय कुमार ने 1971 के भारत-पाकिस्तान के युद्द के रियल हीरों भैरु सिंह के पैर छूने से अपने आप को रोक नहीं पाए, और बॉर्डर मूवी में सुनील सेट्टी ने इस किरदार को निभाया था भारत-पाक के युद्द के रियल होरों भैरु सिंह के पैर छूकर आशीर्वाद लिया, और अपने गले लगाया एवं अक्षय और अभिनेत्री कृति सेनन ने स्नेह से उन्हें उपहार दिया और आप पास में खड़े आर्मी जवान और अधिकार यह देकर चौक गये और अक्षय कुमार के प्रति मोहब्बत बढ़ गई.

भैरु सिंह कोन है?

वीर भैरु सिंह सूरमाओं की धरती के सोलंकियातला क्षेत्र में जन्मे वीर है जिन्हें जैसलमेर के बीएसएफ 1971(BSF) में लोंगेवाला की पोस्ट 14 बटालियन में लगाया गया था जहां पर भैरुसिंह राठौर (Bhairusingh rathore ) ने अपनी वीरता का परिचय देते हुए पाकिस्तान के सैनिको को मैदान से खट्टे दिया था और सुनील शेट्टी ने बॉर्डर फिल्म में इसी भैरु सिंह के रोल को निभाया था.

यह भी पढ़े :- दो सगे भाइयों ने कुल्हाड़ी मारकर की हत्या

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ट्रेंडिंग खबरें

संबंधित समाचार

ताज़ा समाचार