कोटा न्यूज़ टुडे:- प्रदेश के कोटा(Kota News) जिले के ग्रामीण क्षेत्र सिमलिया(Simliya) थाना इलाके में कल रात को दो सगे भाइयों ने रंजिश के कारण बाइक सवार युवकों को मारने(Murder) की कोशिश हुई लेकिन वह से घायल व्यक्तिओ को भर्ती करवाया लेकिन गंभीर रूप से घायल एक जानें ने तो दम तोड़ दिया और दूसरा एमबीएस हॉस्पिटल(MBS hospital) में भर्ती है पुलिस थाना अधिकार ने हत्या करने के मामले में केस दर्ज किया और पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है जल्द ही आरोपी सलाखों के पीछे होगा
क्या है पूरा मामला जाने :- कोटा न्यूज़ टुडे
कोटा न्यूज़, पुलिस अधिकारी राजेंद्र मीणा ने बताया कि सुल्तानपुर में रहने वाला संदीप (21 ) और उसके चाचा का लड़का दिलीप दोनों जाने अपनी बहन करिश्मा को कोटा जिले के रामपुरा में स्थित गर्ल्स कॉलेज मे बीएसटीसी की एग्जाम(BSTC exam) दिलाने गए थे और एग्जाम दिलाकर बाइक से वापस लौट रहे थे लेकिन ऐसी बीच में भंवरा के रहने वाला धर्मेंद्र का पुत्र राजेंद्र मेघवाल(Rajendra Meghwal) ने रोकर उन्हें साइड में आने को कहा और उन पर कुल्हाड़ी से बार-बार करने लगा और इसी दौरान एक युवक गंभीर घायल हो गया
पुलिस को पूछताछ(Police Inquiry) में पता चला की संदीप के सिर में कुल्हड़ी लगी और दिलीप के हलकी चोट आई और दोनों को एमबीएस अस्पताल पंहुचा गया और उनका प्राथमिक उपचार किया गया परन्तु संदीप के सिर में कुल्हड़ी लगने के कुछ घंटो के बाद हॉस्पिटल में उसकी मृत्यु हो गई जिसके बाद घर में कोराहम मच गया संदीप के शव को मुर्दाघर में रखवाया गया और पोस्टमार्ट के बाद शव परिजनों को दे दिया जाएगा और इस पूरी घटना की चस्मित गवाह मृतक संदीप(Sandip death) की बहन के बयान पर मामला दर्ज किया गया और फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधिकारी ने एक टीम गठित कर सभी क्षेत्रों में तलाशी शुरू कर दी और जल्द ही आरोपी गिरफ्तार किया जाएगा
यह भी पढ़े :- सबसे कम उम्र की बच्ची धनिष्ठा ने अंगदान देकर पांच जनों को जीवन दिया