जयपुर की ताजा खबर:- प्रदेश के धौलपुर जिले में एक-दो दिन पहले सेवाराम 17 वर्षीय नामक शख्स का एक्सीडेंट हो गया है सेवाराम ने दुनिया छोड़ने से पहले पांच जनों को नए जीवनदान दे गया सेवाराम धौलपुर का निवासी बताया गया है जानकारी के मुताबिक सेवाराम घर से बाइक लेकर कहीं काम के लिए निकला था उसी दौरान सेवाराम का एक्सीडेंट हो गया था जिसे गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती करवाया गया
डॉक्टरों ने सेवाराम के परिजनों को अंगदान करने के बारे में समझाइश की:
सेवाराम को गंभीर अवस्था में धौलपुर के ग्वालियर अस्पताल में भर्ती करवाया गया लेकिन स्थिति गंभीर होने के कारण जयपुर के SMS अस्पताल में रेफर किया गया जहा पर चिकित्सकों ने सेवाराम को ब्रेनडेड घोषित कर दिया सेवाराम के सिर में गंभीर चोट लगी. चिकित्सकों ने परिजनों को अंगदान करने के बारे में समझाया तो परिजनों ने डॉक्टरों की बात मानी और पुत्र सेवाराम के अंगदान करने का फैसला किया
हैदराबाद भेजे गये लंग्स: जयपुर की ताजा खबर
सेवाराम के अंगों से पांच जनों को नई जिंदगी मिल सकी सेवाराम की किडनी और हार्ट एसमएस अस्पताल में ट्रांसप्लांट की प्रकिया पूरी की है वहीं लीवर जयपुर के महात्मा गाँधी हॉस्पिटल में ट्रांसप्लांट किया गया और सेवाराम के लंग्स हैदराबाद एयर एंबुलेंस के जरिए भेजे गए
यह भी पढ़े :- सबसे कम उम्र की बच्ची धनिष्ठा ने अंगदान देकर पांच जनों को जीवन दिया