शादी के 12 घंटे के अंदर ही दूल्हे की मौत

शादी के 12 घंटे के अंदर ही दूल्हे की मौत

भारत देश में एक कहावत है उपर वाले के सामने व्यक्ति का कोई वश नहीं चलता. ऐसी ही घटना बिहार की राजधानी पटना (patna news in hindi) के फुलवारीशरीफ क्षेत्र में देखने को मिली है. खबरों के मुताबिक जब निकाह कर सात जन्मों तक साथ चलने का वादा किया था लेकिन निकाह के 12 घंटों के अंदर ही पति-पत्नी एक-दूसरे का साथ निभा न सके दुल्हन की हाथों की मेहँदी अभी सुर्ख ही थे यह घटना हो गई जिसके बाद दोनों घरों में खुशियों मातम में बदल गई.

Patna news in hindi

बिहार की राजधानी पटना के फुलवारीशरीफ के ईसापुर क्षेत्र में रह रहे मोहम्मद अली के बेटे मोहम्मद राजा (22)वर्षीय का निकाह शनिवार (6 मार्च) को वहीं के पास के क्षेत्र में रह रहे एक रिश्तेदार की बेटी के साथ हुआ था. शनिवार के दिन दुल्हन अपने पति (Husband ) के साथ सात जन्म जीने के हसीन सपने संजोए पति के घर (ससुराल) आई. अभी लड़के के घर में विवाह की खुशियां ही मन रही थी कि अगले ही दिन की सुबह राजा (दूल्हा ) के सीने में अचानक तेज दर्द होने की शिकायत हो गई. इसके बाद माता-पिता राजा को पास के अस्पताल में ले गए जहाँ पर चिकित्सकों ने राजा को मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़े :- भीलवाड़ा के नेहरू विहार के क्षेत्र से सेक्स रैकेट का भंडाफोट, 7 युवती Arrest

खुशियों के घरों में मातम छा गया: patna news in hindi

चिकित्सकों ने बताया कि राजा (दूल्हा) की मौत हार्ट अटैक से हुई है. लेकिन परिजनों को अभी तक विश्वास नहीं हुआ था, उसके बाद परिजनों राजा को लेकर पीर फकीर और मौलाना के पास गए परन्तु अल्लाह को तो कुछ और ही मंजूर था. मौलाना ने राजा के परिजनों को बताया कि राजा इस दुनिया को छोड़कर चला गया है. जिस दुनिया से कभी लौटकर वापस नहीं आ सकता है. घटना की जानकारी होने बाद दोनों परिवारों में मातम छा गया.

यह भी पढ़े :- थाने में न्याय मांगने आई महिला के साथ Rape, आरोपी सब इंस्पेक्टर Arrest

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ट्रेंडिंग खबरें

संबंधित समाचार

ताज़ा समाचार