राहुल गांधी :- प्रदेश के सीएम अशोक गहलोत और राहुल गांधी दो दिन के राजस्थान के दौरे पर आये हुए थे. जिनका शनिवार को अंतिम दिन था, उन्होंने दो दिन के दौरे पर राजस्थान के किसान भाइयों को सही और गलत का आभास करवाया और अपने लिए क्या सही है .उन कानूनों का चुनाव करने के लिए कहा.
अंतिम दिन राहुल ने इस तरह किया दौरा :- राहुल गांधी
जानकारी के मुताबिक राहुल गाँधी ने अजमेर जिले के सुरसरा रूपनगढ़ , परबतसर और आखिर में मकराना गये जिसमे कांग्रेस पार्टी के सीएम अशोक गहलोत, राहुल गांधी, सचिन पायलट शामिल हुए उसके बाद कार्यकर्म ख़त्म कर वापस घर लौट रहे थे .उसी दौरान परबतसर के डारापुरा गांव में राहुल गाँधी से मिलने महिलाओ और बच्चे सड़को पर उतर आये उसके बाद राहुल गाँधी बिना सिक्योरटी के ग्रामीणों से मिले.
राहुल गांधी आज
राहुल गाँधी ने ग्रामीणों को सड़कों पर देखा तो अपने आप को ग्रामीणों से मिले से रोक न सके और उनके पास पहुंचे और उनसे बातचीत की लेकिन वहा खड़े ग्रामीण शर्मा शर्मी करने लगे. लेकिन राहुल के कहने पर ग्रामीणों ने बातचीत शुरू की और फोटो चीखने के लिए लोगों में होड़ मच गई.
उसके बाद राहुल ने महिलाओं और बच्चो के साथ में इत्मीनान से सेल्फी करवाई उसके बाद राहुल ने ग्रामीणों से उनका हल चाल जाना और कोई परेशानी है तो बताने को कहा.
यह भी पढ़े :- गहलोत सरकार ने बेरोजगार विद्यार्थी को दिया बड़ा तोहफा ग्राम सेवक पदों पर होगी भर्ती