Aaj Ki Taaja Khabren

राजस्थान के इन जिलों में बारिश के साथ ओलावृष्टि होने के आसार, 3 से 5 डिग्री तापमान में गिरावट की संभावना

weather news in rajasthan

राजस्थान में कुछ दिनों से मिला-जुला मौसम (weather news in rajasthan) देखने को मिल रहा है, जहां प्रदेश में रात के तापमान में गिरावट के साथ हल्की सर्दी का अहसास होने लगा है.

वहीं दिन में सूर्य का तापमान जनता को गर्मी का अहसास अभी भी करवा रहा है परन्तु आने वाले दिनों में राज्य के मौसम में एक बार फिर से बदलाव देखा जाएगा. मौसम बदलने के कारण तापमान में कमी के साथ हल्की सर्दी का अहसास होगा.

पश्चिमी विक्षोभ के तहत उतर-पश्चिम राजस्थान (North West Rajasthan) में एक नया सिस्टम एक्टिव हो रहा है, जिसका सीधा असर राज्य में 23 और 24 अक्टूबर को देखने को मिल सकता है. इसी के कारण पश्चिमी राजस्थान के साथ ही नॉर्दन हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना बताई जा रही है वही 23 अक्टूबर को चूरू, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, बीकानेर जिलों में हल्की वर्षा होने के साथ ही ओलावृष्टि होने की मौसम विभाग ने जानकारी दी है.

प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के चलते नया सिस्टम सक्रिय:-

उतर-पश्चिम राजस्थान के ऊपर एक नया सिस्टम एक्टिव हुआ
सिस्टम का असर सबसे अधिक पश्चिमी राजस्थान में होने वाला
जोधपुर और बीकानेर के अधिकतर क्षेत्रों में हल्की वर्षा होने की संभावना
23 और 24 अक्टूबर को वर्षा के सहित ओलावृष्टि होने की भी चेतावनी
25 अक्टूबर को सिस्टम पूरी तरह खत्म होने की संभावना
इस बारिश से बहुत से जिलों में तापमान 3 से 5 डिग्री तापमान में गिरावट की संभावना

जयपुर मौसम विभाग का कहना :- weather news in rajasthan


जयपुर मौसम(Jaipur Weather) केन्द्र निदेशक राधेश्याम शर्मा का कहना है कि “नये सिस्टम के सक्रिय होने के चलते राजस्थान पश्चिमी के बीकानेर(Bikaner), गंगानगर(Gangnagar), हनुमानगढ़(Hanumangarh), चूरू (Churu) में और जोधपुर(Jhodhapur) और नागौर(Naugar) जिलों में 23 अक्टूबर को हल्की बारिश होने की संभावना बताई जा रही है और इसी दौरान प्रदेश में ओलावृष्टि होने की स्थिति बनी हुई है.

वही 24 अक्टूबर को झुंझुनू, सीकर, गंगानगर,बीकानेर सहित आसपास के हिस्सों में तक़रीबन 40 किमी की रफ्तार से हवाओं के साथ बूंदा-बंदी होने के आसार बताए जा रहे है.

यह भी पढ़े :- 17 अक्टूबर से T20 World शुरू, CSK के IPL विजेता कोच स्टीफन फ्लेमिंग जुड़े न्यूजीलैंड टीम से