Aaj ki taaja khabren:- श्रीगंगानगर के अनूपगढ़ शहर के वार्ड नंबर 22 में स्थित सरकारी आईटीआई में आज सुबह एक अश्यचकित मामला सामने आया है. आईटीआई के डीजल मैकेनिक ट्रेड के एक स्टूडेंट ने अध्यापक के सिर में लोहे की रॉड से वार करके बुरी तरह(sri ganganagar news today) घायल कर दिया
गंभीर रूप से घायल अध्यापक को अनूपगढ़ के राजकीय चिकित्सालय अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद अध्यापक को शहर रेफर कर दिया. सरकारी आईटीआई (Government ITI) के अनुदेशक गुरसेवक सिंह ने बताया कि आज सुबह अध्यापक सुखराम डीजल मकैनिक के विद्यार्थियों को पढ़ा रहे थे. इसी दौरान एक छात्र जो कि इसी आईटीआई की यूनिफॉर्म पहने हुए क्लास रूम में आया और विद्यार्थी ने चेहरे पर रुमाल बांध रखा था कक्षा में पढ़ा रहे अध्यापक पर लोहे की रॉड से हमला कर मौके से फरार हो गया.
पढ़ाई कर रहे विद्यार्थीयों ने अध्यापक पर हमला होने के बाद शोर मचाया जिनकी आवाज सुनकर अन्य अध्यापक मौके पहुंचे और घायल अध्यापक को अस्पताल में भर्ती करवाया गया. और पुलिस को इस बारे में सूचना दी गई.
सूचना मिलने के बाद थानाधिकारी मौके पर पहुंचे : – sri ganganagar news today
सूचना मिलते ही थाना अधिकारी सुरेंद्र कुमार एवं स्टाफ मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी जुटाई. थानाधिकारी ने केस दर्ज कर लिया और आरोपी विद्यार्थी की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ लिया जाएगा.
यह भी पढ़े:- इन अलवर पुलिस वालो से सोनम करती थी अश्लील वीडियो कॉल