जोधपुर सीएचबी थाना क्षेत्र में फायरिंग

jodhpur news in hindi

प्रदेश के जोधपुर (jodhpur news in hindi) जिले के सीएचबी पुलिस थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े हुई फायरिंग की घटना से जिले में दहशत फ़ैल गई. यह घटना आपसी रंजिश की बताई जा रही है फायरिंग में एक व्यक्ति को पेट में पोली लगने की सूचना आई है. घायल व्यक्ति को एसडीएम हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है.

डाली मंदिर के चौराहे के पास हुई घटना

DCP पश्चिम आलोक श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि जोधपुर जिले के सीएचबी थाना इलाके के पास के क्षेत्र डाली मंदिर चौराहे के पास i 20 कार में सवार होकर आए. राजेश मांजू और उसके दोस्तों ने विक्रम नांदिया पर जमकर फायरिंग की, जिसमें विक्रम नांदिया को पेट में गोली लगी. विक्रम नांदिया को एसडीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. अभी पीड़ित विक्रम का इलाज किया जा रहा है DCP ने जानकारी दी. कि यह घटना आपसी दो परिवारों की है.

jodhpur news in hindi

पुलिस को सूचना मिलने के बाद मोके पर पहुंची और आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है जिसके बाद पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश कर रही है. पुलिस अधिकारी के निर्देश पर जिले के हर चौराहे पर नकाबन्दी करवा दी गई. पुलिस को घटनास्थल पर एक जिन्दा हथियार मिला है घायल विक्रम ने बताया कि राकेश मांजू के साथ उनके दोस्त i 20 कार में सवार होकर आए और अचानक फायरिंग करना शुरू कर दी. विक्रम गोली से बचने के लिए भागने लगा लेकिन राकेश मांजू के दोस्तों ने जमकर फायरिंग की जिसमे पीड़ित विक्रम नांदिया को पेट में गोली लग गई. उसके बाद आरोपी मौके से कार लेकर फरार हो गए.

यह भी पढ़े :-सीसीटीवी फोटोज में कैद हुआ, 45 लाख रूपये का लुटेरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ट्रेंडिंग खबरें

संबंधित समाचार

ताज़ा समाचार