सीकर में दुल्हन ने शादी के कुछ दिन बाद ही घर में मचा दिया हंगामा

sikar news in hindi

सीकर: राजधानी जयपुर से लगभग 60 किलोमीटर दूर सीकर जिले (sikar news in hindi) के नेछवा थाना क्षेत्र में एक शातिर दुल्हन के द्वारा लाखों रूपये और सोने के गहने लूट कर फरार होने का मामला सामने आया है. यह घटना सीकर जिले के नेछवा पुलिस थाने क्षेत्र की ढ़ाणी गाडोदा की बताई जा रही है.

पीड़ित ने बताया पूरा मामला :- sikar news in hindi

गादोड़ा तन नेछवी की ढाणी के रहने वाले प्रेमचंद ने बताया कि उसकी शादी बाजिया की ढाणी पिपराली के निवासी ओमप्रकाश ने कोर्ट में करवाई थी. ओमप्रकाश के साथ में एक महिला भी थी जिसे उसने अपनी पत्नी बताई थी. ओमप्रकाश ने शादी करवाने के लिए कुछ राशि भी ली थी. और लड़की का नाम प्रिया बताया था और प्रिया महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले की निवासी बताई थी.

ओमप्रकाश ने प्रेमचंद की शादी 22 जनवरी 2021 को करवाई थी और दोनों को घर भेजकर वहाँ से चले गए. घर पर जाने के बाद प्रेमचंद ने लड़की को चांदी और सोने के गहने दिए. ओमप्रकाश ने अपनी पत्नी का नाम अंजलि बताया था.

sikar news

प्रेमचंद ने बताया कि हमारे घर पर गत 15 मार्च 2021 को विवाह था जिसकी तैयारी बड़ी बूम-धाम से चल रही थी लेकिन शादी के दो-तीन दिन पहले ही लुटेरी दुल्हन ने घर से सोने के गहने और 50 हजार रूपये नगदी लेकर फरार हो गई. हमने आप-पास के क्षेत्रों में प्रिया को बहुत तलाश की लेकिन उसका कुछ बता नहीं चला जिसके बाद पीड़ित प्रेमचंद ने नेछवा पुलिस थाने में लुटेरी दुल्हन के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया. पुलिस ने पीड़ित ने बयान पर केस दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़े :- नीम का थाना की आज की ताजा खबर, दूल्हा दुल्हन पर चली गोलियाँ

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

श्रेणियाँ​​

ट्रेंडिंग खबरें

संबंधित समाचार

ताज़ा समाचार