राजस्थान के बांसवाड़ा(banswara news in hindi) जिले के तलवाड़ा इलाके से त्रिपुरा सुंदरी मार्ग(tirpura sundari marg) पर रात तकरीबन 1 बजे 12 फिट लंबा अजगर सांप सड़क पर अचानक आ गया. अजगर सांप(dragon snake) को देखकर सड़क से गुजर रहे लोगों में दहशत फैल गई. अजगर को देखकर लोग इधर से उधर भागने लगे लेकिन अजगर सांप सड़क पर रेंगता रहा , कुछ ही देर में सड़क पर बड़ी संख्या में राहगीर का जाम और ग्रामीण लोग वहां पर एकत्रित हो गए
किसी युवक ने स्थिति को गंभीर लेते हुए जीव प्रेमी युवाओं के संगठन को फोन किया और मौके पर पहुंचकर युवाओं ने करीब 15 मिनट मे इस अजगर को अपने काबू में लिया और अजगर सांप को रात में ही वन क्षेत्र में छोड़ दिया. सड़क से नीचे उतरने के बाद कुछ ही दुरी पर पातेला नामक तालाब बताया जा रहा है जीव प्रेमी युवाओं ने जानकारी दी कि अनुमान लगाया जा सकता है कि अजगर पास के पातेला तालाब से आ सकता है लेकिन अभी तक पुस्टि नहीं हो सकी. उसी रास्ते में माँ त्रिपुरा सुंदरी मंदिर(banswara news in hindi) में दर्शन करने जा रहे लोगों ने अजगर सांप को देखा.
यह भी पढ़े :- Rajasthan में गंभीर बिजली संकट, जयपुर और ग्रामीणों क्षेत्रों में 1 से 4 घंटे बिजली कटौती