Aaj Ki Taaja Khabren

Bharatpur news में लिंग परिवर्तन करके, टीचर ने स्टूडेंट के साथ रचाई शादी

Bharatpur News:- राजस्थान के भरतपुर में समलैंगिक कपल ने 4 नवंबर को शादी की, यह शादी पूरे इलाके में चर्चा का विषय गयी लेकिन दोनों की शादी का सफर काफी मुश्किलों से भरा हुआ है क्योंकि सेम जेंडर होने के कारण दोनों की युवतियां शादी नहीं कर पा रही थी फिर कैसे की शादी चलिए जानते हैं इस बारे में भी…

आज की तारीख में साइंस कितनी तरक्की कर रहा है कि हमें आए दिन जेंडर चेंज के कई मामले देख़ने को सामने आ रहे हैं एक ऐसा ही मामला राजस्थान के भरतपुर से भी आया है जहां प्यार की खातिर महिला टीचर ने जेंडर चेंज कराया और अपने ही स्टूडेंट से शादी कर ली दोनों की शादी पूरे शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है

4 नवंबर को डीग इलाके के रहने वाले आरव कुंतल ने कल्पना नामक युवती से शादी की बात की और आरव जन्म से ही लड़की थीं और उनका नाम मीरा था. लेकिन कल्पना संग प्यार का खुमार उनके सिर पर कुछ इस कदर चढ़ा हुआ था कि उन्होंने उसके लिए अपना जेंडर चेंज करवा लिया. फिर भी वह मीरा से बन गईं आरव कुंतल |

दरअसल बात ये है की डीग की रहने वाली मीरा बचपन से ही खुद को लड़का मानती थीं. वह हमेशा लड़कों की तरह रहतीं और लड़कों के साथ ही खेलतीं कूदती थी और वो पांच बहन थी और उसका कोई भी भाई नहीं थापिता बीर सिंह को भी यह लगता था कि मीरा उनकी बेटी नहीं, बल्कि बेटा है. वह घर के सभी काम काज करतीं, जो कि एक बेटा करता है.

ऐसे शुरू हुआ अफेयर | Bharatpur News

मीरा कल्पना को कबड्डी के एक नए-नए गुर सिखाती थीं दोनों ही एक दूसरे के साथ इतना पसंद आया कि उनके बीच अफेयर शुरू हो गया समय बीतता गया और दोनों शादी भी करना चाहते थे लेकिन सेम जेंडर होने के कारण एक दूसरे से शादी नहीं कर पा रहे थे

मीरा को कुछ याद आया की हमने 2012 में एक न्यूज़ में पढ़ा था कि किसी ने अपना जेंडर चेंज करवाया है. इससे उन्हें पता लगा था कि डॉक्टर की मदद से आप अपना भी जेंडर चेंज करवा सकते हैं

Bharatpur News 2019 से लेकर 2021 तक चली सर्जरी की प्रक्रिया

मीरा ने इस बारे में Youtube पर सर्च किया. की मीरा को पता चला इस का भी दिल्ली में एक डॉक्टर है जो की जेंडर चेंज करने की सर्जरी करता हैं. और मीरा उस डॉक्टर से एक बार मिलती है और अपना इलाज करवाया और इलाज 2019 से शुरू हुआ और लास्ट सर्जरी 2021 तक की और अब मीरा पूरी तरह लड़का बन चुकी थी वह इससे काफी बहुत खुश थी उन्होंने अपना नाम मीरा से बदल कर आरव रख लिया

आरव और मीरा की शादी कब की ?

कल्पना भी अब बहुत ही खुश थी कि उसकी मीरा यानि आरव से शादी हो सकती है.और दोनों ने मिल कर 4 नवंबर को शादी कर ली. और दोनों के परिवार भी इस शादी से बहुत ही खुश हुऐ

कल्पना ने पूरा साथ दिया ?

आरव कुंतल ने बताया कि फीमेल कोटे से सरकारी स्कूल में शिक्षक था उस स्कूल में पढ़ने वाली कल्पना अच्छी खिलाड़ी थी मैंने अपना जेंडर चेंज करवाया तो कल्पना ने मेरा पूरा साथ दिया और दोनों परिवार के बीच पहले से ही काफी मेलजोल था और दोनों ही परिवार शादी के लिए सहमत भी थे फिलहाल नौकरी के कागजात में नाम परिवर्तन और फीमेल से मेल जेंडर कराने के लिए काफी परेशानीयों का सामना करना पड़ा

परिवार की सहमति से हमने की शादी

वहीं दुल्हन बनी कल्पना ने बताया की मुझे फिजिकल के टीचर मीरा से प्यार हो गया था. इसके बाद तीन साल में कई सर्जरी कराकर मीरा ने अपना जेंडर चेंज करा लिया वो लड़की से लड़का बन गईं और मैं अपने गुरु के साथ शादी करके बहुत ही खुश थी और दोनों परिवारों की सहमति के बाद ही हम सब ने मिल कर शादी कराई है

मीरा यानि आरव के पिता इस शादी से बहुत खुश ?

वहीं जेंडर चेंज कराने वाले आरव के पिता बीर सिंह ने बताया की मेरे पांच लड़कियां थी और एक भी बेटा नहीं था. सब से छोटी मीरा लड़की होकर भी लड़कों के जैसी रहती थी. और लड़कों वाली हरकतें करती थीं. लड़कों के साथ ही खेलती थी. अब उसने अपना जेंडर चेंज करा लिया है. में बहुत ही खुश हूँ की आरव और कल्पना शादी हो गयी

आज की इस ख़बर को भी पढ़े :- T20 world cup 2022 के सेमी-फाइन में देखी आज तूफानी पारी

इस पोस्ट को भी देखें :- Top 10 types of sarees names in India

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Recent News