Khargone Bus Accident:मध्यप्रदेश के खरगोन में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। 50 फीट ऊंचे पुल से नदी में सवारियों से भरी बस नदी मे गिर गई। इस हादसे में 22 लोगो की मौत हो गई है। 25 से ज्यादा लोग घायल हैं।
खरगोन जिले के ग्राम टांडा बरुड़ के पास श्रीखंडी गांव से इंदौर की जा रही बस 9 मई सुबह करीब 8.50 बजे डोंगरगांव व दंसगा के बीच बोराड़ नदी के पुल से नीचे गिर गई। बस पुल की ग़लत साइड की रेलिंग तोड़ते हुए 50 फीट नीचे जा गिरी। हादसे में 22 लोगों की मौत हुई है। 25 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं।
जैसे ही हादसे की सूचना लोगों को पता लगी और भीड़ जुट गई। लोगों ने घायलों को बस के कांच तोडकर बाहर निकाला गया । समय पर ACP, कलेक्टर, SDOPऔर प्रतिनिधि पहुंचे। विधायक रवि जोशी से ग्रामीणों ने कहा कि यहां से रोजाना बसें ओवरलोड होकर तेज रफ्तार से गुजरती हैं, ग्रामीणों के रोकने-टोकने पर बस वाले विवाद करने के लिये तयार हो जाते हैं। ग्रामीणों ने कहा कि बस वाले टाइम को कवर करने के चक्कर में यात्रियों को जोखिम में डालते हैं। RTO का इस ओर ध्यान नहीं है। ग्रामीणों ने बताया कि रोड तो सही है, लेकिन घुमावदार है और पुलिया भी घुमावदार और मोड़ों के पास है।
इस हादसे में 9 महिलाएं,3 बच्चे और10 पुरुषों समेत कुल 22 लोगों की मौत हुई है। सभी मृतक खरगोन के बताए जा रहे हैं। दस घायलों को इंदौर रेफर किया गया है। बाइस घायलों का खरगोन जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। बस श्रीखण्डी से इंदौर जा रही थी। हादसा सुबह 8 .50 बजे हुआ।
बस नम्बर MP 10-P-7755 मां शारदा ट्रैवल्स की बताई जा रही है, जो खरगोन जिले से इंदौर जा रही थी। यह हादसा ठीकरी मार्ग पर हुआ। बस पुल से गुजर रही थी, जब वह नीचे गिर गई। जोर से आवाज आई और अफरा-तफरी मच गई। बस में 45 मे अधिक यात्री सवार थे। यह हादसा दसंगा गांव के निकट हुआ है। ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी। ग्रामीणों के साथ मिलकर पुलिस जवानों ने घायलों को बाहर निकलवाया और अस्पताल भिजवाया
केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने मृतकों के परिवार के लिए आर्थिक सहायता घोषित की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि राष्ट्रीय राहत कोष से खरगोन सड़क हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को 2 -2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये सहायता राशि दिए जाएंगे। इसी तरह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने हादसे पर दुःख जताते हुए हादसे में मृतकों के परिजनों और घायलों के लिए आर्थिक सहायता घोषित की है। राज्य सरकार ने खरगोन में हुई सड़क दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपये की आर्थिक राशि, गंभीर घायलों को 50 हजार रुपये, कम घायलों को 25 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।।