Aaj Ki Taaja Khabren

Cm अशोक गहलोत ने Corona को लेकर फिर किया प्रदेशवासियो को सावधान, कहा- सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का इस्तेमाल

cm ashok gehlot coronavirus news in hindi

Taaja khabren:- राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत(Cm Ashok gehlot) ने कोरोना वायरस(Corona virus) को लेकर फिर जनता को सावधान किया हैं. मुख़्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर लिखा कि विशेषज्ञों के अनुसार त्योहारों के दौरान हुए आवागमन से कोरोना माहमारी (Covid-19) के मामले बढ़ सकते है. इससे बचने के लिए हम सभी को कोविद प्रोटोकॉल जैसे मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, हाथ धोना, इत्यादि का सख्ती से पालन करना चाहिए जिससे त्योहारों के बाद भी खुशियां और उल्लास बना रहे.

सीएम गहलोत(cm ashok gehlot) ने दूसरे ट्वीट में बताया कि यूरोप के देशो में फ़िलहाल कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे है वहां गभीर अवस्था में पहुंचे मरीज अधिकांश वो है जिन्होंने वैक्सीन नहीं लगवाई है। इसलिए लापरवाही न बरतें एवं वैक्सीन की दोनों डोज लगवाए. कोविद प्रोटोकॉल और वैक्सीन ही कोरोना से जीत का रास्ता है।

प्रदेश के सीएम लगातार जनता को कोरोना वायरस के प्रति सजक रहने के लिए चेतावनी देते रहे थे. जिससे अपनी ओर दूसरे लोगों की जीवन की सुरक्षा किए जा सके.

यह भी पढ़े :- नाईट क्लब और बार-पब में नहीं मिलगी शराब ?

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Recent News