Home Hindi news 60 वर्षीय बुजुर्ग पर दूसरी शादी करने का भुत सवार, परिजन नहीं...

60 वर्षीय बुजुर्ग पर दूसरी शादी करने का भुत सवार, परिजन नहीं माने तो हाईटेंशन लाइन चढ़ा

649
0
dholpur news today
60 वर्षीय बुजुर्ग पर दूसरी शादी करने का भुत सवार

धौलपुर ताजा खबर:- प्रदेश के धौलपुर जिले के गांव जहानपुर(dholpur news today) में 5 बच्चों के पिता 60 वर्षीय बुजुर्ग को शादी का ऐसा भुत सवार हुआ कि परिजनों पर दबाव बनाने के लिए गांव के बाहर जाकर 11 हजार हाईटेंशन लाइन के खंभे पर चढ़ गया. सोबरन सिंह 60 वर्षीय (Sobran Singh) की पत्नी का चार साल पूर्व निधन हो चूका है बता दे बुजुर्ग के दो बेटे और तीन बेटियों की शादी हो चुकी है

60 वर्षीय बुजुर्ग पर शादी करने का भुत सवार : dholpur news today


जहानपुर के रहने वाले 60 वर्षीय सोबरन पर दूसरी शादी का ऐसा भुत सवार हो चूका है. परन्तु उनके बेटे और परिजन लगातार इसका विरोध जाता रहे है बुजुर्ग अपनी बात मनवाने के लिए गांव के बाहर की हाईटेंशन लाइन के बिजली के खंभे पर चढ़ गए. यह घटना देखर गांव के लोग भी चकित रह गए. और परिजनों को सूचना दी. गांव के लोगों बुजुर्ग को समझाते रहे.

यह भी पढ़े :- Tonk: महिलाओं ने मां-बेटी को निर्वस्त्र कर पीटा, मंगलवार को तीन आरोपी गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार एक ग्रामीण ने बताया कि गनीमत यह रही कि जिस वक्त चाचा हाईटेंशन लाइन के पोल पर चढ़े उस वक्त उन तोरो में करंट प्रवाहित नहीं हो रहा था. बाद में परिजनों ने बिजली विभाग में फोन करके बिजली की लाइन कटवाई. उसके बाद एक व्यक्ति पोल चढ़ा कर बुजुर्ग को समझाया लगभग 2 घंटो की मसकद के बाद बुजुर्ग उतारा गया. जिसका वीडियो सोशल मिडिया पर बेहद वायरल हो रहा है

यह भी पढ़े :- Sapna Choudhary ने कहा- हां गुंडी हूं, देशी क्वीन का धाकड़ रोल इस गाने में

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here