jaipur news today in hindi:-प्रदेश की राजधानी जयपुर में आज सुबह फिर प्रशाशन की लापरहाही देखी गई यह घटना, चोमू सर्किल पर आज 6 बजे अचानक सड़क से आवाज आई और सड़क निचे धस गई जिसमे एक ऑटो गिर गया ऑटो चालक और एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गये, और जिसके बाद वहा के लोगों ने पुलिस एवं अम्बुलिंस को सूचना दी.जिसके बाद उनको बाहर निकाला गया और अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
क्रेन से ऑटो को बाहर निकाला गया
पुलिस को आप पास के लोगों ने सूचना दी उसके बाद अशोक नगर पुलिस थाना मौके पर पंहुचा और ऑटो रिक्शा को क्रेन की सहयता से बाहर निकला गया ,और घायलों को अस्पताल में भर्ती करवा गया इस दौरान कॉलोनी के लोगों ने प्रशाशन के खिलाफ विरोध जताया और इस पर कारवाही करने की मांग जताई है.
काफी दिनों से सीवर की मेन लाइन लीकेज – jaipur news today in hindi
चोमू सर्किल के पास के लोगों ने प्रशाशन को कई बार सुचना दी की कुछ दिनों से मेन सीवर की लाइन लीकेज हो रही है, इस पर प्रशाशन ने कोई कारवाही नहीं किए जिसका नतीजा आज देखने को मिला लेकिन आज सुबह यह घटना देखने के बाद सारा माजरा साफ हो गया. इस से पहले यहां गड्ढे होने के कारण प्रशाशन ने सिर्फ खाना पूर्ति और अपनी जेब भरी है लेकिन जनता की सुरक्षा की कोई जिमींदारी नहीं है, लेकिन आज तो यह हादसा हुआ है कल क्या पता कितना बड़ा होगा इस पर जल्द ही जाँच की जानी चाहिए.
यह भी पढ़े :-shahpura jaipur news today,अपहरण कर शादी की ,फिर बनाये शारीरिक संबंध