ट्रैन में आधा दर्जन से ज्यादा यात्रियों से लूट- Rajasthan jodhpur news

ट्रैन में आधा दर्जन से ज्यादा यात्रियों से लूट- Rajasthan jodhpur news

Rajasthan jodhpur news :- तेलंगाना के सिकन्दराबाद से जोधपुर लौट रही है सिकन्दराबाद-हिसार एक्सप्रेस ट्रेन में शुक्रवार रात को चोरों ने लूट की बड़ी वारदात (robbery in train) को अंजाम दिया यात्रियों को मारने की धमकी देकर लूट भागे यात्रियों ने मारवाड़ जंक्शन पर जमकर हंगामा किया, और चोरों को पकड़ने की मांग किए एवं लुटरों के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई और लुटरो को जल्द पकडने की गुहार जताई.

यात्रियों ने बताई सचाई – Rajasthan jodhpur news


ट्रैन आज सुबह सिकन्दराबाद से जोधपुर लोट रही थी उसी दौरान यात्री गहरी नींद में थे जिसके कारण लुटरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया और टीटी ने बताया की ट्रैन सुबह आबूरोड से निकली उसकी दौरान ट्रैन पर किसी ने पथराव किया तो ट्रैन की गति धीमी किए उसी दौरान चोरों ने ट्रैन में प्रवेश किया और लुटेरों ने एसी कोच को निशाना बनाया.

यात्रियों ने बताया की हमने कोई पथराव की आवाज नहीं सुनी और लुटरें पहले से ही ट्रैन में मौजूद थे लुटरों ने मारने धमकी देकर सारा सामान लूट ले गए एक महिला ने बताया की उसके पर्स में 40 से 42 हजार रूपये और फोन, आधार कार्ड, सोने की ईयररिंग्स के साथ कुछ अन्य सामान भी मौजूद थे

Jodhpur news hindi

जानकारी के मुताबिक पांच से छ यात्रियों से चोरों ने सामान लुटा और लुटरे मारवाड़ जक्शन से पहले ही ट्रैन से भाग निकले चोरो के जाने के बाद ट्रैन में हंगामा मच गया और यात्रियों ने टीटी के खिलाफ विरोध प्रदशर्न किया और यात्रियों ने रेल मंत्री को ट्वीट कर इस घटना के बारे में बताया और जल्द से जल्द लुटेरों को गिरफ्तार करने की मांग जताई लुटरो के खिलाफ यात्रियों ने मुकदमा दर्ज करवाया एवं अधिकारी के अश्वशान पर यात्री शांत हुए और केस की छानबीन की जा रही है

यह भी पढ़े :- कोरोना वैक्सीन बनाने वाले सीरम इंस्टीट्यूट में लगी आग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ट्रेंडिंग खबरें

संबंधित समाचार

ताज़ा समाचार