Aaj Ki Taaja Khabren

लाल किले पर झंडा फहराने वाला सिद्दू गिरफ्तार

deep sodhu news

किसान किसान आंदोलन की ताजा खबर :- किसान आंदोलन की टेक्टर रैली में 26 जनवरी को लाल किले पर हिंसा करने वाले मास्टरमाइंड दीप सिदु को गिरफ्तार कर लिया है दिल्ली पुलिस ने कुछ ही दिनों पहले दीप सिद्दू पर 1 लाख का इनाम रखा था लेकिन दिल्ली पुलिस की टीम ने आख़िरकार दीप सिद्दू को गिरफ्तार कर ही लिया दीप सिद्दू 26 जनवरी के बाद से फरार चल रहा था जिसको करीब 15 दिन के बाद पंजाब के जिरकपुर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया दीप सिद्दू ने किसान आंदोलन(kisan andolan news) के नेताओं पर कई गंभीर आरोपी भी लगाए और फेसबुक पेज पर अलग-अलग जगह से लाइव करता रहता था

दिल्ली पुलिस ने चार व्यक्तियों पर एक-एक लाख का इनाम रखा :-

आपको बता दे 26 जनवरी की टेक्टर रैली में हिंसा करने वाले चार आरोपियों पर दिल्ली पुलिस ने 3 फरवरी को एक-एक लाख रूपये का इनाम घोषित कर किया था किसान आंदोलन को हिंसा रूप दिया और लाल किले पर अपना धार्मिक झंडा फहराने वाले आरोपी को शामिल किया गया इनमे जगराज, दीप सिद्दू और उनके साथी शामिल थे वही गैंगस्टर लक्खा सिंघाना और जुगराज लापता है लेकिन दीप सिद्दू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और किसान आंदोलन को उग्र बनाने में करीब 50 लोग शामिल थे

पुलिस ने इस सब के खिलाफ देशद्रोह और यूएपीए मुकदमा दर्ज किया :- kisan andolan news

26 जनवरी को लाल किले पर अपना धार्मिक झंडा फहराने वाले आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने देशद्रोह एव यूएपीए (अनलॉफुल एक्टिविटी प्रिवेंशन एक्ट)) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया दिल्ली पुलिस ने एक स्पेशल टीम बनाए है जो इस केस की छानबीन कर रही है गणतंत्र दिवस के दिन किसानों आंदोलन में हिंसा हुई जिसमे कुछ प्रदर्शनकारीयों ने लाल किले पर अपना धार्मिक झंडा फहराकर तिरंगे का अपमान किया था

यह भी पढ़े :- किसान आंदोलन के नेता सरकार से बातचीत करने को तैयार लेकिन काले कानूनों को वापस

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Recent News