Aaj Ki Taaja Khabren

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में सड़क हादसा, बस और ऑटो रिक्शा टक्कर में 13 लोगों की मौत

when-the-lover-was-not-allowed-to-meet-the-lover-together-killed-a-51-year-old-man

mp news live hindi:- मध्य प्रदेश के शहर ग्वालियर में बस और ऑटो-रिक्शा के बीच भीषण भिड़ंत हो गई, इस हादसे में 13 व्यक्तियों की मौत होने की जानकारी सामने आ रही है. और इस हादसे में तीन व्यक्तियों की हालत गंभीर बताई जा रही है. जानकारी मिलने पर पुलिसकर्मचारी मौके पर पहुंचे. और घटनास्थल से पुलिस ने शवों को नजदीक के अस्पताल की मोर्चरी घर में शवों को रखवाया. तथा मध्य प्रदेश की सरकार ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रूपये एवं घायल व्यक्तियों को 50,000 हजार रूपये की सहायत की जाएगी.

हादसे में 12 महिलाओं की मौत हुई :- mp news live hindi

ताजा ख़बरों के मुताबिक ऑटो रिक्शा में उसकी क्षमता से अधिक लोगों सवार होकर जॉब से वापस घर लोट रहे थे. बताया जा रहा है कि ऑटो रिक्शा में
अधिकांश महिलाएँ सवार बताई जा रही है. करीबन सभी महिलाएँ आंगनबाड़ी केंद में खाना बनाने का काम करती है जो रोज की तरह काम ख़तम कर घर ऑटो से लौट रही थी. लेकिन महिलाए का एक ऑटो अचानक रास्ते में ख़राब हो गया. जिसके कारण सभी महिलाएँ एक ही ऑटो रिक्शा में सवार होकर(mp samachar hindi) अपने घर वापस लौट रही थी. ऑटो जैसे ही आगे चला तो कुछ दुरी तह करने के बाद एक बस से जाकर टकरा गया.

यह भी पढ़े :- मध्य प्रदेश सरकार ने इन तीन बड़े शहरों में लगाया लॉकडाउन

इस हादसे में 12 महिलाएँ की मौत होने की खबर सामने आ रही है. और इन महिलाए के अलावा ऑटो चालक शामिल है. तथा गभीररूप से घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहा पर लोगों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. लेकिन पुलिस मृतकों की पहचान कर रही है.

यह भी पढ़े :- Bihar: निकाह के 12 घंटो के भीतर दूल्हे ने दम तोडा, दोनों घरों में छाया मातम

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Recent News