Aaj Ki Taaja Khabren

किसानो के खाते में आने वाले है 1800 करोड़: पीएम किसान योजना

पीएम मोदी लगेगा कोरोना टीका

पीएम किसान योजना :- पीएम किसान सम्मान निधि के तहत 25 दिसंबर 2020 को केंद्र सरकार किसान के खातों में 1800 करोड़ रूपये डालनी वाली है जिसके तहत किसान के खातों में पीएम किसान सम्मान निधि (pm kisan yojana) के तहत 7 वीं क़िस्त डालने की घोषणा हुई है इस योजना की 7वीं क़िस्त के लिए लगभग 11 करोड़ 44 लाख किसान इंतजार कर रहे थे परन्तु इस योजना की लिस्ट में केवल 4 करोड़ 71 लाख 68 हजार 619 किसानों का डेटा ही मौजूद है जानकारी के अनुसार 23 दिसंबर को 3 करोड़ 75 लाख 73 हजार किसानों का FTO (Fund Transfer Order) शामिल हो चूका है परन्तु इस जानकारी अनुसार किसान पोर्टल में लगभग 1 करोड़ किसानों की क़िस्त अटक सकती है ताजा ख़बरें के मुताबिक बता दे की 25 दिसंबर को 2000 हजार रूपये की क़िस्त 12 बजे के बाद से किसानों के अकाउंट में आना शुरू हो जाएगी

2018 से ही शुरू 2000 हजार रुपये कि पहली क़िस्त

आप को बता दे की पीएम किसान सम्मान निधि के माध्यम से सरकार किसानों के अकाउंट में हर साल 6 हजार रूपये की क़िस्त डालती आ रही है और यह क़िस्त 2000 हजार रूपये की क़िस्त में खातों में डाली जाती है यह योजना 1 दिसंबर 2018 से ही लागू है पीएम मोदी ने कहा था की मेरे किसान भाई के बैंक खातों में सीधे राशि पहुंचेगी


किसानों की क़िस्त-दर-क़िस्त सांख्य घटती जा रही है

  • पीएम किसान पोर्टल के अनुसार 23 दिसंबर2018 को लगभग 10.65 करोड़ किसानो का डेटा मौजूद था
  • दूसरी क़िस्त में भी 10.36 किसानों का डेटा रहा था
  • 3 क़िस्त में 9.69 करोड़ किसान शामिल हुए थे
  • इसी प्रकार धिरे-धिरे चौथी क़िस्त में केवल 8.75,
  • 5वीं क़िस्त में 7.66, 6वीं क़िस्त में 6.19 करोड़ ही रही है
  • इसी प्रकार 7वीं क़िस्त में भी संख्या घटती ही जा रही है

यह भी पढ़े :- जयपुर की ताजा न्यूज़: चाचा बना दरिंदा 7 वर्षीय भतीजी का किया बलात्कार

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Recent News