Aaj Ki Taaja Khabren

राहुल ने मोदी पर तंज कसा, गंगा माँ की रेत से दिखता हर शव कहता है उसी रेट में सर दफनाए मोदी सिस्टम

राहुल गांधी का भाषण

राहुल गांधी का भाषण:- देश में कोरोना महामारी (Coronavirus) का प्रकोप जारी है. पिछले एक-दो हफ्ता से भारत में हर दिन चार हजार से अधिक जानें जा रही हैं. मौतों की इस संख्या के चलते जहां कब्रिस्तानों और श्मशानों में शवों का अंतिम संस्कार करने के लिए भी जगह नहीं रही है. वहीं बिहार और यूपी राज्यों में मरीजों के शवों को गंगा नदी में बहते दिखे हैं. इसी को लेकर कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर बीजेपी सरकार और मोदी पर तंज कसा है.

गांधी ने आज ट्वीट किया कि गंगा माँ की रेत से दिखता हर शव का कपड़ा कहता है, कि उसी रेत में सर दफ़नाए मोदी सिस्टम रहता है!

राहुल ने बताया कि जो कहता था गंगा ने बुलाया है, उसने गंगा को रुलाया है: राहुल गांधी का भाषणराहुल गांधी का भाषणराहुल गांधी का भाषण


इससे पहले भी गंगा नदी(Ganga nandi) में शव मिलने पर राहुल गांधी(Rahul gandhi)ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा था कि जो कहता था गंगा ने बुलाया है, उसने मां गंगा को रुलाया है. इस ट्वीट में राहुल ने एक न्यूज़ भी शेयर की थी, जिसमें लिखा हुआ था कि गंगा के 1140 किमी लंबे किनारों पर पिछले कुछ दिनों में 2 हजार से अधिक शव हैं. बता दें कि पिछले दिनों में बिहार और यूपी में गंगा नंदी के किनारे पर कई जगहों पर लाशें दफन मिली हैं. जिसे लेकर राहुल ने मोदी पर तंज कसा है.

गंगा नंदी के किनारे रेत में शवों को दफ्न :-


जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि गांवों में कोरोना वायरस(Corona virus) की वजह से लोगों की मृत्यु हो रही है और कोरोना का इलाज नहीं मिलने के कारण लोगों की बड़ी संख्या में मौतें हो रही है श्मशान में जगह के अभाव के कारण शवों को गंगा नंदी के किनारे रेत में दफ़्न किया जा रहा है

यह भी पढ़े :- India में कोरोना ने कोहराम मचाया, पहली बार 3.32 लाख नए Corona केस, 2263 लोगों की मौत

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Recent News