Aaj Ki Taaja Khabren

पेट्रोलियम कंपनियों की रुक नहीं रही रफ्तार, आज फिर महंगा petrol-diesel, जानें अपने जिले के भाव

rajasthan news in hindi

Aaj ki taaja khabren:- अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत स्थिर होने के बावजूद भी भारत में लगातार पेट्रोलियम कंपनियां अपनी मनमानी कर रही हैं. पेट्रोल-डीजल (jaipur petrol diesel price today ) के दामों में एक बार फिर से वृद्धि का सिलसिला शुरू हो गया है. आज भी डीजल 38 पैसे और पेट्रोल 31 पैसे प्रति लीटर बढ़ा. नतीजा यह हुआ कि राजधानी जयपुर(current petrol price in jaipur) में पेट्रोल 110 के पार पहुंच चूका है. आज डीजल 101 रुपए 56 पैसे और पेट्रोल 110 रुपए 60 पैसे प्रति लीटर के अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गया.

पेट्रोल-डीजल के दामों में महामारी के समय से ही वृद्धि का दौर जारी:


अगर इसी प्रकार पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि का आलम बरकरार रहा तो जल्द ही पेट्रोल 115 के पार पहुंच जाएगा. महामारी के दौर से ही पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि का दौर जारी है. लेकिन अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत 78 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर है लेकिन पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार इजाफा हो रहा है.

केंद्रीय सरकार सेंट्रल एक्साइज में राहत प्रदान करे तो पेट्रोल के दामों में कुछ कमी संभव:


केंद्रीय सरकार सेंट्रल एक्साइज(Central Board of Indirect Taxes and Customs) और राज्य सरकार वैट के रूप में पिछले 18 महीने में कई बार वृद्धि कर चुके हैं. परन्तु राज्य सरकार ने डीजल और पेट्रोल में 2 फ़ीसदी की वैट में राहत प्रदान की थी परन्तु यह राहत ‘ऊंट के मुंह में जीरे’ के समान समझी जा सकती है. अब जनता उम्मीद लगाए बैठी है कि केंद्र सरकार सेंट्रल एक्साइज में कुछ राहत दे तो डीजल-पेट्रोल-पेट्रोल के दामों में कमी आ सके.

राजधानी delhi में पेट्रोल 103.54 रूपये और डीजल की कीमत 92.12 रूपये:- jaipur petrol diesel price today


वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (delhi News)में 1 लीटर डीजल का भाव 92.12 रूपये और पेट्रोल की कीमत 103.54 रुपये हो गई है. मुंबई में डीजल की कीमत 99.92 रूपये और पेट्रोल की कीमत 109.54 रुपये प्रति लीटर है.कोलकाता में डीजल के दाम 95.23 रुपये और पेट्रोल के दाम 104.23 रुपये प्रति लीटर पहुंचे चुके है.

यह भी पढ़े :- Diesel-Petrol Price महंगाई की मार, नो दिन में 7 बार कीमतों में बढ़ोतरी, जाने आज की रेट

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Recent News