tonk news in hindi:- राजस्थान के टोंक जिले के मालपुरा क्षेत्र से माँ-बेटी के साथ हैवानियत करने का मामला सामने आया है. मंगलवार को टोंक पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, और साथ में दो महिलाओं को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है घटना 25 दिन पहले की बताई जा रही है पीड़ित परिवार ने घटना के बाद ही आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवा दी थी, लेकिन पुलिस ने कोई कारवाही नहीं किए. लेकिन जब सोशल मिडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल हुआ तब टोंक (tonk news) पुलिस हलचल में नजर आई इस घटना से टोंक एसीपी पर सवाल खड़े ही रहे है.
Tonk news in hindi
सूत्रों के मुताबिक बता दें यह मामला प्रेम प्रसंग और नाता प्रथा से जुड़ा हुआ है. इसी को लेकर बागरिया समाज की महिलाओं और पुरषों ने मां-बेटी पर बहुत अत्याचार किए लेकिन हैवानियत की पूरी हदें पार कर दी. पीड़िता ने बयान दिया कि एक युवक ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया. और उसके बाद लड़की को पत्नी के ससुरालवालों से पिटवाया. और दोनों मां-बेटी को निर्वस्त्र कर गप्तांग में मर्ची डलवा दी और बंधक बनाकर मारपीट करते हुए वीडियो बना लिया. और कुछ दिनों बाद में आरोपियों ने वीडियो वायरल कर दी.
पूर्व मुख़्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ट्वीट किया:- tonk news in hindi
वसुंधरा राजे ने बताया कि टोंक जिले के मालपुरा क्षेत्र में मां-बेटी को निर्वस्त्र कर जो दुर्व्यवहार मामले सामने आया है, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने ट्वीट कर इस मामले के प्रति संवेदना जताते हुए चिंता व्यक्त की है, और राजस्थान पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए हुए कहा कि यह मामला राजस्थान को शर्मसार करने वाला है इस घटना से प्रदेश की छवि कलंकित होते नजर आ रही है.
यह भी पढ़े :- जयपुर में चलती कार में हुआ GangRape, 12 लोगों ने किया बलात्कार