एक दिन में 3 लाख 7 हजार टेस्ट करने वाला पहला राज्य, योगी के थ्री टी फॉर्म्युले की चर्चा

योगी आदित्यनाथ का भाषण

योगी आदित्यनाथ का भाषण:- उत्तर प्रदेश ने कोविद टेस्टिंग (coronavirus Testing) के मामले में रेकॉर्ड कायम किया है. एक दिन में सबसे अधिक कोरोना टेस्ट करने वाला उत्तरप्रदेश पहला राज्य बन गया है. शुक्रवार को यूपी में 3 लाख 7 हजार कोविद टेस्ट हुए. इसी दौरान प्रदेश के लिए एक और राहत की खबर है. प्रदेश में सक्रीय केस का आंकड़ा भी 1 लाख के नीचे आ चूका है. वही पर सीएम योगी के थ्री टी फॉर्म्युले की बहुत चर्चा हो रही है.

थ्री टी का फॉर्म्युले:


ट्रेस, टेस्ट और ट्रीटमेंट (Trace, Test and Treatment
) कोरोनावायरस से जंग में थ्री टी के इस फॉर्म्युल की बहुत चर्चा है. सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Aditya Nath) ने अधिक से अधिक टेस्ट करने के निर्देश दिए हैं. इनके बीच प्रदेश से अच्छी खबर यह है कि यूपी में टेस्ट की संख्या बढ़ने के बावजूद कोविद केस घटे हैं. एक दिन के अंदर 3 लाख 7 हजार टेस्ट करने के बाद भी प्रदेश में टोटल सक्रीय केसेज की संख्या 1 लाख के नीचे आ गई है. शुक्रवार तक प्रदेश में सक्रीय केसेज की संख्या 1 लाख 6276 थी. कोरोना वायरस पर काबू पाने की दिशा में उत्तरप्रदेश के हालत तेजी से सुधर रही है. इसके साथ ही प्रदेश में अब तक सबसे अधिक 4 करोड़ 65 लाख टेस्ट हो चुके हैं.

यूथ को सुरक्षा कवच: योगी आदित्यनाथ का भाषण


उत्तरप्रदेश में 21 दिनों में 2 लाख 15 हजार केस घटे हैं. इस समय यूपी में कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों की संख्या 1 लाख से नीचे आ चुकी है. वहीं, कोरोना वैक्सीनेशन में भी यूपी ने रिकॉर्ड बनाया है. यूपी देश में सबसे अधिक नौजवानों (Youth) को वैक्सीन का सुरक्षा कवर देने वाला राज्य बन गया है. प्रदेश में 18 से 44 साल की उम्र के 10 लाख लोगों का वैक्सीनेशन हो चूका है.

यह भी पढ़े :- राहुल ने मोदी पर तंज कसा, गंगा माँ की रेत से दिखता हर शव कहता है उसी रेट में सर दफनाए मोदी सिस्टम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ट्रेंडिंग खबरें

संबंधित समाचार

ताज़ा समाचार