चूरू में पति ने पत्नी पर कुल्हाड़ी से हमला कर किया घायल, पुलिस कर रही तलाश

सगे भाइयों ने कुल्हाड़ी मारकर की हत्या - Kota News today

राजस्थान के चूरू जिले के सरदारशहर (Rajasthan churu news today hindi) की जमीदारा कॉलोनी (Jamidara colony churu) में देर रात एक पति ने अपनी पत्नी पर कुल्हाड़ी से हाथ और पैरों पर हमला करके घायल कर दिया. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस थाने के ASI हिम्मत सिंह और 108 एम्बुलेंस के पायलट संजय खीचड़ और धर्मवीर ने घायल महिला को राजकीय हॉस्पिटल में भर्ती करवाया. जहाँ पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद high center रेफर कर दिया.

महिला के लिखित बयान के मुताबिक :- churu news today hindi

पुलिस अधिकारी हिम्मत सिंह (ASI Himmat Singh) ने बताया कि जमीदारा कॉलोनी के वार्ड 28 निवासी पूजा (उम्र 27) पत्नी श्यामलाल माली(shyamlal mali) ने लिखित बयान में बताया है कि 10 साल पहले उसकी शादी श्यामलाल (Shyam Lal) के संग हुई थी. उसकी सास विमला देवी और पति श्यामलाल घरेलु बातों को लेकर आए-दिन मारपीट करते थे. करीब 15 से 20 दिन पहले मारपीट करने की वजह से महिला अपने पीहर रामगढ चली गई थी. जिसके बाद करीब 11 दिनों के बाद पति पीहर जाकर महिला के पिता से मारपीट नहीं करने की बात कह कर उसे वापस यहाँ से ले आया था.

महिला ने आगे बयान में बताया कि मेरा पति मुझ पर शक किया करता था. कि मैं किसी ओर व्यक्ति से फोन बात करती हूं. इसी बात को लेकर पति ने महिला का फोन भी छीन लिया. शुक्रवार रात 8 बजे पति जब घर में आया तो मेरे हाथ में फोन देख कर कहने लगा किस यार ने फोन दिया है महिला ने फोन अपने पिता के घर से लाने की बात कही. जिस बात पर आग-बबूला होकर महिला पर कुल्हाड़ी और लाठी से हाथ और पैर पर वार किए. जिससे महिला घायल हो गई. और आरोपी पति मौके से फरार हो गया. थाना क्षेत्र आरोपी पति की तलाश कर रहा है.

यह भी पढ़े :- IIT-JEE Advanced 2021 का परिमाण जारी, मृदुल अग्रवाल ने किया All India Top

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ट्रेंडिंग खबरें

संबंधित समाचार

ताज़ा समाचार