Sonu Sood news : देंगे गरीब परिवारों को स्वरोजगार

Sonu Sood news : देंगे गरीब परिवारों को स्वरोजगार

sonu sood news: फिल्मों में कई करेक्टर होते है जिसमें से लगभग नेगिटिव रोल करके सभी को अपनी एक्टिंग से मनमोहित किया, सभी लोग जानते है और जब पुरे देश में कोरोना महामारी फैली एवं सड़को पर सन्नाटा फैला हुआ था तो बालीवुड के एक अभिनेता ने सभी प्रवासी मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाया था आप जान ही गये होंगे किस की बात की जा रही। अभिनेता सोनू सूद की। कोरोना संकट के दौरान सोनू ने साबित कर दिया। की वे नेक और दरियादिल इंसान है, महमारी के समय में सोनू सूद ने दलितों और जरूरतमंद की निसवार्थ भाव से मदद की और एक नई मिसाल दी है |

गरीब परिवार को वितरित करेंगे ई-रिक्शा : sonu sood news

sonu sood news : e riksha

खुद कमाओ घर चलाओ योजना

sonu sood twitter पर ट्वीट कर कहा है की खुद कमाओ घर चलाओ योजना के तहत सोनू उन गरीब परिवार को ई-रिक्शा भेंट करेंगे, जो कोरोना माहमारी की वजह से बेरोजगार हो गये है, सोनू ने यह प्रोजेक्ट ऐसे समय में रोजगार पैदा करने के लिए शुरू किया है की लोगों को रोजगार मिल सके जिस से देश की अर्थव्यवस्था को हुए नुकसान की भरपाई हो रही है |

Sonu Sood news : लोगों के प्यार ने किया मुझे प्रेरित किया

मुझे कुछ महीनों में लोगों से बहुत प्यार मिला है और इनके लिए कुछ करने की मुझे प्रेणा मिलती है, इसलिए, मैंने यह प्रोजेक्ट शुरू किया ‘खुद कमाओ घर चलाओ योजना‘ पहल की शुरूआत किए है, सोनू सूद का मानना है कि आपूर्ति प्रदान के साथ रोजगार के अवसर मुहैया कराना ज्यादा महत्वपूर्ण कार्य है, मुझे विश्वास है की यह पहल दोबारा लोगों को आत्मनिर्भर बनाने(self dependent) में मदद मिलेगी

सोनू सूद के एप

सोनू सूद के द्वारा प्रवासी एप लॉन्च किया गया था। इस एप के जरिए 50,000 से अधिक लोगों के लिए रोजगार के अवसर प्रदान किए थे इस ऐप में लगभग500-600 से कंपनियां जुड़ी हुई हैं. जो कि इंजीनियरिंग, कपड़े पोषाक, कंस्ट्रक्शन, हेल्थ केयर, ई-कॉमर्स, ऑटोमोबाइल, लॉजिस्टिक और बीपीओ सेक्टर से हैं, (sonu sood helpline number )इस ऐप से 24 घंटे की हेल्पलाइन के साथ हैदराबाद, बेंगलुरु, मुंबई, कोयम्बटूर, दिल्ली, तिरुवंतपुरम,एवं अहमदाबाद के साथ सात शहरों के लिए शुरू किया गया है|

ये भी जरुर देखे = Pradhan Mantri free Silai machine 2020

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

श्रेणियाँ​​

ट्रेंडिंग खबरें

संबंधित समाचार

ताज़ा समाचार