पिता ने ही किया 11 साल की बेटी का बलात्कार

पिता ने ही किया 11 साल की बेटी का बलात्कार

rajasthan news today in hindi: राजस्थान के बूंदी जिले से डाबी थाना क्षेत्र से पिता के रिश्ते को शर्मशार करने वाला मामला सामने आया है. इस मामले में खुद पिता ने अपनी ही बेटी के साथ दुष्कर्म (Rape) करने का मामले सामने आया है और बच्ची की उम्र लगभग 11 साल की बताए जा रही है पुलिस ने मामला पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज कर लिया.

पुलिस को पीड़िता से मालूम हुआ :- rajasthan news today in hindi

पुलिस को छानबीन में पता चला की आरोपी बूंदी के लोबाखोह गांव (Lambakhoh) का रहने वाला है उसी ने अपनी बेटी 11 वर्षीय को हैवानियत का शिखार बनाया, और अपनी हवस की वारदात को अंजाम दिया जिससे पिता-बेटी का रिश्ता शर्मसार होता दिखाई दिया इस घटना को गत रात को अंजाम दिया गया.

अगली सुबह पीड़िता ने अपने पिता के खिलाफ डाबी थाना (Dabi Thana Area) में मुकदमा दर्ज करवायापीड़िता ने बताया की अपने पिता के साथ यहाँ मजूदरी करती थी पीड़िता के साथ में उसकी दो बड़ी बहन भी रहा करती है

पिता ने कई बार बड़ी बहनों के साथ में भी जबरदस्ती करनी की कोशिश किए और पीड़िता एवं उसकी दोनों बड़ी बहनों ने मिलकर पिता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई, जिसके बाद डाबी थाना के पुलिस अधिकारी ने केस को गंभीरता से लिया और केस की छानबीन शुरू कर दी और कुछ ही घंटो में आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया और आरोपी से जानकारी जुताई जा रही है.

यह भी पढ़े :- चौमू सर्किल के पास धस गई सड़क राह चलता ऑटो समाया

यह भी पढ़े :- Rajasthani Traditional Dress

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ट्रेंडिंग खबरें

संबंधित समाचार

ताज़ा समाचार